डेढ़ माह पहले कार छीनने वाला तरनतारन का आरोपित डेराबस्सी में धरा, दूसरा फरार

डेढ़ माह पहले कार छीनकर फरार हुए दो लुटेरों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा लुटेरा कार समेत फरार हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:39 PM (IST)
डेढ़ माह पहले कार छीनने वाला तरनतारन का आरोपित डेराबस्सी में धरा, दूसरा फरार
डेढ़ माह पहले कार छीनने वाला तरनतारन का आरोपित डेराबस्सी में धरा, दूसरा फरार

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी, तरनतारन : डेढ़ माह पहले कार छीनकर फरार हुए दो लुटेरों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा लुटेरा कार समेत फरार हो गया है, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से दबिश जारी है।

थाना प्रभारी सतिदर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित 23 वर्षीय जुगल सिंह पुत्र गुरसाहिब सिंह निवासी गांव पहुविंड जिला तरनतारन का रहने वाला है जबकि फरार आरोपित राजदीप सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी मकान नंबर 1177, वार्ड-5 जुझार नगर मोगा का निवासी है। उन्होंने बताया कि कार में दोनों इकट्ठे भागे थे और जग्गा को तरनतारन में उतारकर राजदीप कार समेत आगे निकल गया। उसे कहा गया कि कार बिकते ही फोन करेगा और उसका हिस्सा उसे पहुंचा देगा। परंतु राजदीप जग्गा को चकमा देकर तभी से फरार है। युवक की गिरफ्तारी वारदात के दौरान हाईवे किनारे के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल के डाटा के विश्लेषण के बाद संभव हुई है, जिसे ट्रेस करने में पांच टीमें लगी थीं। जुगल अमृतसर से भगा कर लाई एक लड़की के साथ शादी करने के बाद यहां हैबतपुर में किराये पर रह रहा था। काम की तलाश में जुगल और राजदीप की दोस्ती हो गई परंतु पैसों की तंगी ने उन्हें बड़ा क्राइम करने के लिए मजबूर किया। जुगल को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद पेश करने पर डेराबस्सी कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि हाल ही में अमृतसर में परिवारिक सदस्यों की ओर से लड़की के लापता होने की शिकायत भी की गई थी। वे उसकी अलग-अलग स्थानों पर तलाश करते रहे थे।

chat bot
आपका साथी