स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक

15 अगस्त को मनाए जाने वाले आजादी दिवस पर जिला स्तरीय समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:00 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक
स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक

संस, तरनतारन : 15 अगस्त को मनाए जाने वाले आजादी दिवस पर जिला स्तरीय समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समागम पुलिस लाइन ग्राउंड में मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सावधानियों का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाएं। समारोह के दौरान शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने, हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने आदि नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दौरान फ्रीडम फाइटरों व उनके पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले लोगों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने नगर कौंसिल के अधिकारियों को कहा कि वह पुलिस लाइन के साथ-साथ पूरे शहर की सफाई करवाएं और शहर के चौक-चौराहों की सजावट की जाए।

इस मौके पर तरनतारन के एसडीएम रजनीश अरोड़ा, पट्टी के एसडीएम राजेश शर्मा, सहायक कमिश्नर अमनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी