हवाला कारोबारियों के नजदीक पहुंची दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम

दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस ने भारतीय सूचनाओं का आदान-प्रदान करने वाले खेमकरण के गांव मेहंदीपुर निवासी हरपाल सिंह पाला का नेटवर्क तोड़ने के लिए शनिवार देर शाम को तरनतारन का रुख किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:21 PM (IST)
हवाला कारोबारियों के नजदीक पहुंची दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम
हवाला कारोबारियों के नजदीक पहुंची दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन :

दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस ने भारतीय सूचनाओं का आदान-प्रदान करने वाले खेमकरण के गांव मेहंदीपुर निवासी हरपाल सिंह पाला का नेटवर्क तोड़ने के लिए शनिवार देर शाम को तरनतारन का रुख किया। टीम ने पाला मेहंदीपुरिया से संबंधित हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। खुफिया एजेंसियां पाला के नेटवर्क के करीब पहुंच गई हैं। इसके लिए पाला से संबंध रखने वाले खेमकरण क्षेत्र के करीब छह गांवों में भी खुफिया एजेंसियों ने ट्रैप लगा दिया है। यहां टीम कुछ संदिग्धों पर नजर रख रही है। हालांकि टीम कुछ जानकारी एकत्र करके सोमवार को दिल्ली लौट गई।

तीन दिन की जांच में सामने आया है कि खेमकरण से संबंधित हरपाल पाला के साथ दो वर्ष पहले उमान में ऐसे शख्स से मुलाकात हुई थी, जिसने पाला को आइएसआइ के संपर्क में लाने में भूमिका निभाई थी। पाला दो वर्ष से पाक की आइएसआइ के लिए पेरोल पर काम करता आ रहा था। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से संबंधित खुफिया जानकारी व अन्य नक्शे पाक को मुहैया करवाने के बदले पाला को हवाला के माध्यम से राशि जारी होती थी। आर्थिक तौर पर पाला काफी पिछड़ा हुआ था, परंतु एक साल में उसका शाही ठाठबाठ देखकर भी खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक नहीं लगी कि वह आइएसआइ के लिए काम करता है। हालांकि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा लगाए गए ट्रैप में पाला के आते ही पंजाब से संबंधित खुफिया एजेंसिया व स्थानीय पुलिस के होश उड़ गए। अरब देशों से जेवरात लाने वाली जस्सी से भी संबंध

हरपाल पाला का जिले की जस्सी नामक महिला के साथ भी संबंध बताया जाता है। यह जस्सी अरब देशों में चक्कर लगाकर सोने के जेवरात का आदान-प्रदान करती है। हालांकि स्थानीय पुलिस को अभी यह पता नहीं चला कि यह जस्सी किस क्षेत्र से है। पाक की आइएसआइ एजेंसी के लिए पेरोल पर काम करने वाले हरपाल पाला को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। पाला से मिले मोबाइल फोन से ही वह पाक में आइएसआइ से अपना नेटवर्क जोड़ता था। कंबाइन ले जाने के बहाने मोबाइल छिपाकर फोटो खींच भेजता था

गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन चलाने का काम करने वाला हरपाल पाला आठवीं पास है। पाला का विवाह नहीं हुआ। कहा जाता है कि कंबाइन के बहाने वह भारत-पाक सीमा स्थित कंटीली तार के पार वाली जमीन पर आसानी से चला जाता था। कंबाइन में छिपाकर वह सीमा के पास मोबाइल ले जाता था। मोबाइल के माध्यम से खुफिया जानकारी व फोटो खींचकर पाक भेजते ही बाद में उसे मोबाइल से डिलीट कर देता था। कोट्स

हरपाल सिंह पाला के मामले की जांच दिल्ली स्थित स्पेशल सेल की ओर से की जा रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। परंतु जांच में क्या सामने आता है, यह बताना जरूरी नहीं, क्योंकि यह देश की सुरक्षा व कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है।

-ध्रुमन एच निबाले, एसएसपी

chat bot
आपका साथी