पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करेगी टीम

। जिले में पराली को आग लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए साडा पिंड-साडी जिम्मेदारी कोई अग्ग न धुआं इस वारी मुहिम का आगाज वीरवार को डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करेगी टीम
पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करेगी टीम

संस, तरनतारन : जिले में पराली को आग लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए 'साडा पिंड-साडी जिम्मेदारी, कोई अग्ग न धुआं इस वारी' मुहिम का आगाज वीरवार को डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने किया। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में कृषि विभाग के अधिकारियों, स्काउट्स, गाइड व नेहरू युवा केंद्र के वालंटियरों को शामिल किया गया है।

डीसी धूरी ने बताया कि जिले में 20 ऐसे गांव हैं, जहां पराली को आग लगाने के ज्यादा मामले सामने आए हैं। सरकार द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए ही यह मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत एक टीम किसानों को जागरूक करेगी। सहायक कमिश्नर (जनरल) अमनप्रीत सिंह ने कहा कि मुहिम को बेहतर ढंग से चलाने के लिए विभिन्न गांवों का शेडयूल बनाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कृषि विभाग से ली जाएगी। इस दौरान एसडीएम रजनीश अरोड़ा, रोहित गुप्ता, राजेश शर्मा, कृषि अधिकारी कुलजीत सिंह सैनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी