टीकाकरण और सैंपलिग मुहिम तेज करने लिए डीसी ने दिए आदेश

डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने टास्क फोर्स की बैठक करते हुए आदेश दिया कि जिले भर में वैक्सीनेशन के साथ-साथ सैंपलिग मुहिम को तेज किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:40 PM (IST)
टीकाकरण और सैंपलिग मुहिम तेज करने लिए डीसी ने दिए आदेश
टीकाकरण और सैंपलिग मुहिम तेज करने लिए डीसी ने दिए आदेश

संस, तरनतारन : डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने टास्क फोर्स की बैठक करते हुए आदेश दिया कि जिले भर में वैक्सीनेशन के साथ-साथ सैंपलिग मुहिम को तेज किया जाए। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन के बैकलोग का डाटा पोर्टल पर चढ़ाने के लिए कहा।

डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि जिले भर में अब तक 5 लाख 30 हजार 306 लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 9801 सेहत कर्मचारी, 44,870 फ्रंटलाइन व‌र्क्स, 1 लाख 56 हजार 551 सीनियर सिटीजन (45 से 59 वर्ष), एक लाख 14 हजार 363 सीनियर सिटीजन (60 वर्ष से अधिक) शामिल है। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के 2 लाख 695 लोगों को टीकाकरण किया गया है। डीसी ने बताया कि एलीमेंट्री स्कूल के 1298 शिक्षकों, सेकेंडरी स्कूल के 2698 शिक्षकों को टीकाकरण किया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी वरिदरपाल कौर ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिले भर में लगातार कैंप आयोजित किए जा रहे है। बैठक मौके सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता, एसएमओ डा. स्वर्णजीत धवन, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. इंद्रमोहन गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी