बिना परेशानी के समय पर करें धान की खरीद : डीसी

डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने मंगलवार को धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:03 PM (IST)
बिना परेशानी के समय पर करें धान की खरीद : डीसी
बिना परेशानी के समय पर करें धान की खरीद : डीसी

संवाद सहयोगी, तरनतारन : डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने मंगलवार को धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले भर की मंडियों में 8,07,870 मीट्रिक टन धान आने की संभावना है। किसानों का एक-एक दाना बिना किसी परेशानी के खरीदने और समय पर भुगतान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। डीसी धूरी ने बताया कि जिले में 60 अनाज मंडियां हैं। किसानों की सुविधा के लिए 29 अस्थायी मंडियां बनाई गई हैं। अब तक 1,75,498 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 1,51,726 मीट्रिक टन की खरीद सरकारी एजेंसियों की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि जिला खाद्यापूर्ति अधिकारी सुखजिदर सिंह की अगुआई में लगातार खरीद एजेंसियों के अधिकारियों की ओर से अनाज मंडियों का दौरा किया जा रहा है। इसके तहत अब तक 45.28 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

इस अवसर पर एडीसी (जनरल) रजत ओबराय, एसडीएम अमनजोत कौर, अलका कालिया ने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों को धान की खरीद से लेकर भुगतान तक कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। एडीसी रजत ओबराय ने कहा कि किसानों के लिए पेयजल, शौचालय आदि के विशेष प्रबंध किए गए है। जबकि तोल पर विशेष ध्यान रखने लिए टीमें गठित की गई है।

chat bot
आपका साथी