मकान पर कब्जा करने की कोशिश, सास से की मारपीट

गांव मुंडापिंड निवासी 78 वर्षीय बेअंत सिंह ने अपनी बहु लखविंदर कौर व अन्य लोगों पर घर में दाखिल होकर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:42 PM (IST)
मकान पर कब्जा करने की कोशिश, सास से की मारपीट
मकान पर कब्जा करने की कोशिश, सास से की मारपीट

संसू, गोइंदवाल साहिब : गांव मुंडापिंड निवासी 78 वर्षीय बेअंत सिंह ने अपनी बहु लखविंदर कौर व अन्य लोगों पर घर में दाखिल होकर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। बेअंत सिंह ने शिकायत में बताया कि उसके लड़के चरनजीत सिंह की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद बहु लखविंदर कौर ने उसके दूर के रिश्तेदार मनजिंदर सिंह से शादी कर ली। उसने दोनों से नाता तोड़ लिया। दोपहर के समय लखविंदर कौर, मनजिंदर सिंह, मनप्रीत कौर, गुरपाल सिंह, अवतार सिंह, निर्भय सिंह, सुखमनजीत सिंह सभी निवासी गांव मुंडापिंड उसके घर में दाखिल हुए और मकान पर कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ करने लगे। उसकी पत्नी बलविंदर कौर ने जब आरोपितों को रोका तो उससे मारपीट की गई। बलविंदर को सरहाली के अस्पताल दाखिल करवाया गया है। सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। महिला की मारपीट करके कपड़े फाड़े

संसू, सरहाली कलां : कस्बा नौशहरा पन्नूआ निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा व सुनीता कौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सब इंस्पेक्टर अमनदीप कौर ने बताया कि महिला ने शिकायत में बताया कि सुनीता व अंग्रेज सिंह ने उससे मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। उनके खिलाफ थाना सरहाली में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। चोरी के मामले में डेढ़ साल से फरार भगोड़ा किया गिरफ्तार

संसू, पट्टी : पीओ स्टाफ की टीम ने चोरी के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार भगोड़े आरोपित जगजीत सिंह उर्फ काला निवासी गांव वरनाला को काबू कर लिया। डीएसपी कुलजिंदर सिंह ने बताया कि जगजीत के खिलाफ दो सितंबर 2017 को थाना वल्टोहा में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। 17 अगस्त 2019 को अदालत ने काला को भगोड़ा करार दे दिया। शुक्रवार को गांव वरनाला की अनाज मंडी के पास घूमते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेश करके आरोपित को गुरदासपुर की जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी