श्रम कानूनों में संशोधन के विरोध में ट्रेड यूनियन, विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन

सेंटर आफ ट्रेड यूनियन (सीटीयू) की बैठक कुलवंत सिंह गोहलवड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय मिश्रा ने कहा कि श्रम मजदूरों के हकों और हितों पर डाका डाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:44 PM (IST)
श्रम कानूनों में संशोधन के विरोध में ट्रेड यूनियन, विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन
श्रम कानूनों में संशोधन के विरोध में ट्रेड यूनियन, विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन

संस, तरनतारन : सेंटर आफ ट्रेड यूनियन (सीटीयू) की बैठक कुलवंत सिंह गोहलवड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय मिश्रा ने कहा कि श्रम मजदूरों के हकों और हितों पर डाका डाला जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मजदूरों को उनके हक नहीं दिए जा रहे।

विजय मिश्रा ने कहा कि 44 श्रम कानूनों को तोड़कर चार कोड बनाए गए हैं। इसके खिलाफ पूरे देश के किरती मजदूर एकजुट हैं। सीटीयू के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह पंडोरी, निर्माण मजदूर यूनियन के कन्वीनर धर्म सिंह पट्टी, मनरेगा वर्कर यूनियन के कन्वीनर अमरजीत कोटली ने कहा कि चार अगस्त को हलका विधायक खेमकरण, छह को पट्टी, आठ को खडूर साहिब व तरनतारन के विधायक को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। देहाती मजदूर सभा के जिला सचिव चमन लाल दराजके, गज्जण सिंह, जोगिदर सिंह, बलवंत सिंह, राज कौर, प्रेम सिंह, जोगिदर सिंह, करनैल सिंह, हीरा सिंह काजीकोट, मंगल सिंह मालूवाल, अंग्रेज सिंह, सुखराज सिंह कोटली, हरजीत सिंह, बिक्कर सिंह भगवानपुर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी