युवाओं को खेलों के प्रति करें जागरूक : विधायक गिल

शहीद करतार सिंह सराभा की याद में गांव पनगोटा में पंचायत द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 02:59 AM (IST)
युवाओं को खेलों के प्रति करें जागरूक : विधायक गिल
युवाओं को खेलों के प्रति करें जागरूक : विधायक गिल

संसू, पट्टी : शहीद करतार सिंह सराभा की याद में गांव पनगोटा में पंचायत द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। विधायक हरमिदर सिंह गिल ने बतौर मुख्य मेहमान टूर्नामेंट में शिरकत करते सरपंच गुरप्रीत सिंह पनगोटा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस गांव की पंचायत खेलों के प्रति जागरूक होगी, उस गांव के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल रहेगा।

टूर्नामेंट के दौरान गांव तुंग, अलीपुर, कोटदाता, ठट्ठियां, प्रिगड़ी, पनगोटा, ददेहर साहिब, चूसलेवड़ की टीमों के बीच मैच हुए। इसमें अलीपुर की टीम ने पनगोटा की टीम को फाइनल में हराकर टूर्नामेंट कप जीता। अलीपुर की टीम को 5100 रुपये व पनगोटा की टीम को 3100 रुपये नकद पुरस्कार भी दिया गया। पंचायती राज्य विभाग के एसडीओ रछपाल सिंह बोपाराय ने खिलाडि़यों को बधाई देते कहा कि शहीद करतार सिंह सराभा की सोच से युवाओं को सीख लेनी चाहिए।

इस मौके पर लखविदर सिंह, साहिब सिंह सफीपुर, दर्शन सिंह भोला, इंद्रजीत सिंह संधू, निर्मल सिंह शाह, जोबन पनगोटा, सोनी पहलवान, गुरप्रीत सिंह प्रिस धुन्ना, बलजिदर सिंह शाह, साहिब पनगोटा, पाली पहलवान, अमन संधू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी