कांस्टेबल की विधवा पत्नी को दहेज के लिए पीट कर घर से निकाला

कैंसर के कारण पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात गुरसाहिब सिंह की मौत के बाद पत्नी को पुलिस विभाग में नौकरी मिल गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:15 AM (IST)
कांस्टेबल की विधवा पत्नी को दहेज के लिए पीट कर घर से निकाला
कांस्टेबल की विधवा पत्नी को दहेज के लिए पीट कर घर से निकाला

जागरण संवाददाता : तरनतारन : कैंसर के कारण पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात गुरसाहिब सिंह की मौत के बाद पत्नी को पुलिस विभाग में नौकरी मिल गई। जिसके बाद देवर ने अपनी भाभी के साथ विवाह कर लिया। विवाह में दोबारा दहेज न मिलने पर उसे बुरी तरह पड़ताड़ित करना शुरू कर दिया गया। अंत में आरोपित ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से पीट ससुराल से निकाल दिया। पुलिस ने इस बाबत थाना सदर पट्टी में मामला दर्ज किया है।

थाना झब्बाल के गांव सोहल निवासी फौज से सेवा मुक्त हरबंस सिंह के दो लड़के हरजिंदर सिंह व बचित्र सिंह थे। पिता के दिखाए रास्ते पर चलकर दोनों फौज में भर्ती हो गए। कारगिल की लड़ाई दौरान बचित्र सिंह बुरी तरह से गंभीर घायल हो गया। जिंदगी और मौत के साथ जूझते हुए बचित्र सिंह दो फरवरी 2004 को इस दुनिया को छोड़ गए। जबकि 19 जुलाई 2005 को हरजिंदर सिंह भी श्री नगर में आतंकी हमले दौरान शहीद हो गए।

कैंसर के कारण हुई कांस्टेबल पति की मौत, बाद में देवर के साथ करवाया विवाह

पूर्व सैनिक हरबंस सिंह ने बताया कि उसने अपनी लड़की कंवलजीत कौर का विवाह 2011 में गांव चूसलेवड़ निवासी गुरसाहिब सिंह के साथ किया था। गुरसाहिब सिंह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल था। जिसकी कैंसर कारण 2015 में मौत हो गई। पति की मौत के बाद कंवलजीत कौर जब विधवा हुई तो उस समय वह मनसीरत कौर नामक बेटी की मां थी। पति गुरसाहिब सिंह की जगह कंवलजीत कौर को उसी वर्ष पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल की नौकरी मिल गई। गुरसाहिब सिंह के छोटे भाई बलजिंदर सिंह ने अपनी भाभी के साथ विवाह की इच्छा जिताई। इसलिए उसने कंवलजीत कौर का विवाह गुरसाहिब सिंह के छोटे भाई बलजिंदर सिंह के साथ कर दिया। हरबंस सिंह ने बेटी के दूसरे विवाह मौके फिर दहेज दिया। परंतु दहेज से बलजिंदर सिंह का मन नहीं भरा। इस दौरान कंवलजीत कौर ने मनताजबीर सिंह नामक लड़के को जन्म दिया। कंवलजीत कौर को दहेज के लिए बलजिंदर सिंह दोबारा तंग करने लगा। थाना कच्चा-पक्का में तैनात कंवलजीत कौर 16 अक्टूबर को ड्यूटी से जब घर लौटी तो उसे यह कहते बुरी तरह से पीटा कि आवारागर्दी करके आई है। ससुराल से कंवलजीत कौर को उसी समय मासूम बच्चों समेत निकाल दिया। पति सहित तीन पर केस दर्ज

हरबंस सिंह ने बताया कि कंवलजीत कौर को घायल हालत में पट्टी के अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह वड़ैच ने मौके पर ड्यूटी अफसर एएसआइ गुरचरन सिंह को भेजा। कंवलजीत कौर के बकायदा बयान दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित बलजिंदर सिंह, उसकी मां सिमरजीत कौर, पिता सुखदेव सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी