नगर कौंसिल चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह : संदीप

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप कुमार सोनू दोदे ने कहा है कि गुरुनगरी तरनतारन में होने जा रहे नगर कौंसिल चुनाव को लेकर कांग्रेस वर्करों में लगातार उत्साह बढ़ रहा है। शहर की सभी वार्डो से कांग्रेस की शानदार जीत का रास्ता पूरी तरह से साफ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:19 AM (IST)
नगर कौंसिल चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह : संदीप
नगर कौंसिल चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह : संदीप

संस, तरनतारन : ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप कुमार सोनू दोदे ने कहा है कि गुरुनगरी तरनतारन में होने जा रहे नगर कौंसिल चुनाव को लेकर कांग्रेस वर्करों में लगातार उत्साह बढ़ रहा है। शहर की सभी वार्डो से कांग्रेस की शानदार जीत का रास्ता पूरी तरह से साफ है। उन्होंने कहा कि विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री की अगुआई में शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। शहर को कूड़ामुक्त बनाने के लिए नया प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने वाला है।

उधर, 14 फरवरी को संपन्न हुए नगर कौंसिल चुनाव के करीब दो महीने बाद नगर कौंसिल का प्रधान और उप प्रधान बनाने की प्रक्रिया 15 अप्रैल को पूरी की जाएगी। इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने एसडीएम विकास हीरा को नगर कौंसिल जंडियाला गुरु का कनवीनर नियुक्त किया है। उधर, नगर कौंसिल के प्रधान और उप प्रधान के चुनाव के लिए एसडीएम विकास हीरा ने 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे बैठक बुला ली है और सभी निर्वाचित पार्षदों को बैठक के बारे में पत्र भी जारी कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर कौंसिल जंडियाला गुरु के ईओ जगतार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे बुलाई गई बैठक के लिए एसडीएम विकास हीरा की तरफ से नवनिर्वाचित पार्षदों को बैठक में उपस्थित होने के लिए पत्र जारी कर दिया है। बैठक में पहले सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद चुनाव नियमावली 1994 के रूल 3 (1) के तहत नगर कौंसिल के प्रधान और उप प्रधान निर्वाचित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । ज्ञात रहे कि 17 फरवरी को घोषित हुए नगर कौंसिल चुनाव के नतीजों में जंडियाला गुरु के 15 वार्डों में से कांग्रेस ने 10 सीटों पर विजय हासिल की थी । जबकि तीन सीटों पर शिअद और दो सीटों पर आजाद उम्मीदवार विजयी हुए थे। निश्चित है कि नगर कौंसिल का प्रधान कांग्रेस पार्टी का ही होगा लेकिन अब देखना यह है कि प्रधानगी का ताज किसके सिर पर सजता है।

chat bot
आपका साथी