पाक को सबक सिखाने का समय आ गया

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमले का बदला जल्द लेना चा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 04:49 PM (IST)
पाक को सबक सिखाने का समय आ गया
पाक को सबक सिखाने का समय आ गया

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमले का बदला जल्द लेना चाहिए। क्योंकि पाक द्वारा समय-समय पर भारत के साथ दगा करने में कसर नहीं छोड़ी जाती रही। यह कहना है कांग्रेस पार्टी से संबंधित नेत्रियों का। सर्जिकल स्ट्राइक की तरह हो कार्रवाई

समाज सेविका जसप्रीत जस्सी का कहना है कारगिल में पाकिस्तान को भारतीय सेना ने लोहे के चने चबाए थे। उड़ी का बदला सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके लिया था। अब पुलवामा का हिसाब चुकाना बाकी है। युद्ध से अधिक देनी पड़ी शहादत

पंजाब कांग्रेस महासचिव दविंदर वालिया का कहना है कि आतंकी हमले में बड़ी संख्या में जवान शहीद हुए हैं। इतनी बड़ी शहादत देश को शायद किसी युद्ध में भी न देनी पड़ती। अब पाक को सबक सीखाने के लिए तैयार रहना चाहिए। शहीदों के परिवारों को मिले सहारा

महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनीता वर्मा कहती हैं कि देश के लिए शहीद होने वाले सभी योद्धाओं के परिवारों को आज सहारे की जरूरत है। इन परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए देश की मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी तनदेही से निभाए। कॉरिडोर पर दोबारा हो विचार

महिला कांग्रेस सचिव रजनी शर्मा का कहना है कि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने कभी भी पड़ोसी होने के नाते दोस्ती नहीं निभाई। कॉरिडोर के निर्माण पर देश की सरकार को एक बार फिर सोचना चाहिए कि यह कॉरिडोर कहीं नुकसान का कारण न बन जाए।

chat bot
आपका साथी