कांग्रस और शिअद अपना रहे हैं दोहरा चरित्र : सोहल

विधान सभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि बिल पास करके लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:24 PM (IST)
कांग्रस और शिअद अपना रहे हैं दोहरा चरित्र : सोहल
कांग्रस और शिअद अपना रहे हैं दोहरा चरित्र : सोहल

संस, तरनतारन : विधान सभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि बिल पास करके लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास किया है। क्योंकि कांग्रेस व शिअद का दोहरा चरित्र लोगों के सामने है।

यह कहना है आम आदमी पार्टी के नेता कश्मीर सिंह सोहल का। उन्होंने कहा कि 'आप' अब तक किसान विरोधी कृषि सुधार कानूनों का विरोध करती आ रही है। जबकि कांग्रेस व शिअद ने पहले इन कानूनों को लाने में भाजपा का साथ दिया है। सोहल ने कहा कि पंजाब सरकार अगर सच में किसानों के पक्ष है तो पूरी किसानी उपज पर स्वामीनाथन कमिशन की रिपोर्ट मुताबिक कीमत व कम से कम समर्थन मूल्य देने की गारंटी वाला बिल पास करें। इस मौके बलदेव सिंह पन्नू, रंजीत सिंह सोनू, तरसेम सिंह, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरनाम सिंह, मेजर सिंह, साहिलदीप सिंह, सेवक सिंह, बलजिंदर सिंह, गुलजार सिंह, कुलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, मान सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी