आंगन में सोया रहा परिवार, चोर दो लाख के गहने और नकदी ले उड़े

कस्बा नौशहरा पन्नूआ में रछपाल सिंह के घर से चोर सोने के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:07 AM (IST)
आंगन में सोया रहा परिवार, चोर दो लाख के गहने और नकदी ले उड़े
आंगन में सोया रहा परिवार, चोर दो लाख के गहने और नकदी ले उड़े

संसू, सरहाली कलां : कस्बा नौशहरा पन्नूआ में रछपाल सिंह के घर से चोर सोने के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। एएसआइ दविदर सिंह गरचा ने बताया कि रछपाल बुधवार की रात को अपने परिवार समेत घर के आंगन में सो गया। आधी रात को चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़ी और दो लाख के सोने के जेवरात, 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता सुबह छह बजे उस समय लगा जब रछपाल की नींद खुली। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सरहाली की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इसमें किसी भेदी का हाथ लग रहा है। अवैध पिस्टल समेत काबू

पट्टी में टी प्वाइंट ब्राह्मंणीवाला के पास गांव उबोके निवासी हरजीत सिंह को .32 बोर के अवैध पिस्टल समेत काबू किया गया। मौके पर तलाशी के दौरान पिस्टल का मैगजीन खाली था। एएसआइ चरनजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरजीत अवैध पिस्टल लेकर कहीं जा रहा है। मौके पर उसे काबू करके तलाशी ली गई तो उससे पिस्टल मिली। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। चोरी के सिलेंडर समेत दबोचा

गोइंदवाल साहिब में कपूरथला चौक के पास चोरी के सिलेंडर समेत अवतार सिंह सोना मोहल्ला अकबरपुरा को काबू किया गया। एएसआइ अवतार सिंह ने बताया कि इंडियन कंपनी का यह सिलेंडर चोरी करके आरोपित बेचने जा रहा था। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। 160 प्रतिबंधित गोलियां बरामद

भिखीविड के गांव महमूदपुरा निवासी निशान सिंह को सब इंस्पेक्टर सुखबीर कौर ने 160 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया। शुक्रवार को थाना वल्टोहा में आरोपित खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। इसी तरह भिखीविड के गांव पहुविड के श्मशानघाट के पास बलविदर सिंह बिल्ला को 100 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया गया। सीआइए स्टाफ के एसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपित को काबू करके तलाशी ली गई। जिस दौरान 100 ग्राम हेरोइन मिली। हेरोइन समेत काबू

झब्बाल के गांव पंडोरी रण सिंह निवासी सरवन सिंह को चार ग्राम हेरोइन समेत एएसआइ विपिन कुमार ने काबू किया। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। सीमा के पास घूमता काबू

खेमकरण में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध हालत में घूमते राम किशोर निवासी गांव सरकानपुर (मध्यप्रदेश) को बीएसएफ ने काबू किया। बीएसएफ की 101 बटालियन के मनीश कुमार के बयानों पर थाना खेमकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी