चौकी इंचार्ज को एसएसपी से लगी फटकार तो दर्ज किया केस

महिला से मोबाइल झपटने के मामले में दो युवकों के विरुद्ध आखिर पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:00 PM (IST)
चौकी इंचार्ज को एसएसपी से लगी फटकार तो दर्ज किया केस
चौकी इंचार्ज को एसएसपी से लगी फटकार तो दर्ज किया केस

जासं, तरनतारन: गांव कक्का कंडियाला के पास महिला से मोबाइल झपटने में विफल रहे बाइक सवार दो युवकों के विरुद्ध थाना सिटी में चौकी बस अड्डा के इंचार्ज एएसआइ गज्जन सिंह ने मामला दर्ज कर ही लिया। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले द्वारा लगाई गई फटकार के बाद डीएसपी ने रिपोर्ट दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने अपने ही बयानों पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दरअसल, 29 जुलाई को दैनिक जागरण द्वारा 'चौकी इंचार्ज बोले, बारिश में नहीं दर्ज होगा केस' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप कुमार सोनू दोदे का भतीजा सौरव शर्मा अपने दोस्त के साथ कार में अमृतसर से लौट रहा था। कक्का कंडियाला रोड पर गुप्ता मार्बल स्टोर के समीप मंगलवार की शाम को बाइक सवार दो युवक महिला का मोबाइल छीन रहे थे। सौरव ने अपने साथी की मदद से आरोपितों को ललकारा। बचाव के लिए बाइक सवार दोनों युवकों ने पुलिस लाइन की ओर भागने का प्रयास किया। जहां पर उनको दबोच लिया गया था। बस अड्डा चौकी इंचार्ज एएसआइ गज्जन सिंह ने उस समय ये कहते मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया कि बारिश के कारण केस दर्ज नहीं होगा। दैनिक जागरण द्वारा मामला प्रमुखता से दिखाया गया। जिसके बाद शुक्रवार को थाना सिटी में दोनों आरोपितों जश्नदीप सिंह उर्फ जश्न निवासी गांव दासूवाल और करणबीर सिंह उर्फ करण निवासी गांव वल्टोहा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से बरामद हुए बिना नंबरी डिलेक्स मोटरसाइकिल की भी जांच की जा रही है कि कहीं वह चोरी का तो नहीं है।

chat bot
आपका साथी