कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट 24 घंटे में यकीनी बनाएं : अमित कुमार

कोरोना के बढ़ रहे दौर को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रबंधों का सेहत विभाग के चीफ सचिव अमित कुमार ने जायजा लेते अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:42 PM (IST)
कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट 24 घंटे में यकीनी बनाएं : अमित कुमार
कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट 24 घंटे में यकीनी बनाएं : अमित कुमार

संस, तरनतारन: कोरोना के बढ़ रहे दौर को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रबंधों का सेहत विभाग के चीफ सचिव अमित कुमार ने जायजा लेते अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में बैठक मौके उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने लिए सैंपलिंग में बढ़ोतरी की जाए। सैंपलिग की रिपोर्ट 24 घंटे में यकीनी बनाई जाए। चीफ सचिव ने जिले में कोविड की स्थिति, सैंपलिग, संपर्क ट्रेसिग, टीकाकरण, अस्पतालों में मरीजों के दाखिले बाबत जानकारी लेते अस्पतालों में बेडों, एंबुलेंस, आइसोलेशन, कंटेनमेंट जोन, डाटा एंट्री प्रबंधों की जानकारी ली। इस मौके डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 54 हजार, 434 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 11 अप्रैल तक 201536 लोगों की जांच की गई। जिले में अब तक 4,139 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। बैठक मौके एडीसी जगविदरजीत सिंह ग्रेवाल, परमजीत कौर, सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता, एसडीएम राजेश शर्मा, एसपी जगजीत सिंह वालिया, जिला माल अधिकारी अरविदरपाल सिंह, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर भारती धवन, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वरिदरपाल कौर, एसएमओ स्वर्णजीत धवन, नोडल अफसर कंवलजीत सिंह मौजूद थे। एक दिन में 8888 ने लगवाई जिंदगी की डोज

उधर, कोरोना को मात देने के लिए अंबरसरी पूरी तरह तैयार हैं। सोमवार को एक दिन में 8888 लोगों ने टीका लगवाया। अब तक एक लाख 81 हजार 635 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 22439 स्वास्थ्य कर्मी, 8815 दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मी, 21010 पहली डोज लगवा चुके फ्रंटलाइन वारियर्स, 8075 दोनों डोज लगवा चुके फ्रंटलाइन वारियर्स, 116462 लोग 45 से अधिक आयु के, 4834 लोग 45 से अधिक आयु के दोनों डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी