तरनतारन में एसएसपी की रिहायश के पास शोरूम से 20 हजार रुपये की लूट

एसएसपी तरनतारन की रिहायश से 50 गज दूरी पर स्थित एक शोरूम में दाखिल हुए दो लुटेरों ने हथियारों की नोक पर 20 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 03:00 AM (IST)
तरनतारन में एसएसपी की रिहायश के पास शोरूम से 20 हजार रुपये की लूट
तरनतारन में एसएसपी की रिहायश के पास शोरूम से 20 हजार रुपये की लूट

जागरण संवाददाता, तरनतारन : एसएसपी तरनतारन की रिहायश से 50 गज दूरी पर स्थित एक शोरूम में दाखिल हुए दो लुटेरों ने हथियारों की नोक पर 20 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर जसवंत सिंह भट्टी पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर भट्टी ने बताया कि शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल शोरूम मालिक के बयान दर्ज किए जा रहे है। नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले सात काबू

वहीं नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले सात लोगों को पुलिस ने काबू किया। उनके कब्जे से 727 ग्राम हेरोइन और 900 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। आरोपितों के कब्जे से एक वरना कार भी मिली है। थाना भिखीविड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि नरेश कुमार निवासी चूंगी मोहल्ला जैतो (फरीदकोट), बिट्टू राम निवासी वार्ड-5 खेमकरण को वरना कार (नंबर-पीबी19जी-8797) पर जाते रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान 107 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। नारकोटिक्स सेल के एएसआइ निर्मल सिंह ने गांव ख्वासपुर निवासी कुलबीर सिंह उर्फ बब्बी को मोटरसाइकिल (नंबर-पीबी46जी-3767) पर जाते रोककर तलाशी ली। आरोपित के कब्जे से 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इसी प्रकार पुलिस चौकी बस अड्डा के इंचार्ज गज्जन सिंह ने निशान सिंह निवासी गांव मलिया को 200 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया। थाना वैरोवाल के एएसआइ भूपिदर सिंह ने गांव तख्तूचक्क निवासी सरवण सिंह को 20 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। सीआइए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने गांव जौड़ा निवासी महताब सिंह उर्फ कालू को 700 प्रतिबंधित गोलियों समेत दबोचा। उक्त आरोपितों को वीरवार अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी