विधायक भुल्लर के करीबी पंच निर्भय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

विधानसभा हलका खेमकरण के गांव दयालपुरा के पंच निर्भय सिंह के घर से बरामद अवैध शराब की बरामदगी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने का मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:06 PM (IST)
विधायक भुल्लर के करीबी पंच निर्भय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
विधायक भुल्लर के करीबी पंच निर्भय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

जासं, तरनतारन : विधानसभा हलका खेमकरण के गांव दयालपुरा के पंच निर्भय सिंह के घर से बरामद अवैध शराब की बरामदगी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने का मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को की गई कार्रवाई के दौरान पंच निर्भय घर में ही था पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। दैनिक जागरण ने मंगलवार को प्रकाशित खबर में यह सवाल उठाया था। इसी कारण आनन-फानन में पुलिस ने निर्भय सिंह के खिलाफ चकमा देकर भागने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है।

गांव दयालपुरा के पंच निर्भय सिंह संबंधी पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर में अवैध शराब का धंधा करता है। डीएसपी इकबाल सिंह की अगुआई में थाना कच्चा-पक्का की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी कर घर से 400 लीटर लाहन, 2 लाख, 50 हजार एमएल अवैध शराब, आठ ड्रम व अन्य सामान बरामद किया गया था। मौके पर पंच निर्भय सिंह भी था। परंतु पुलिस ने उसके बजाय नौकर रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने मामले में जांच के आदेश दिए तो डीएसपी राजबीर सिंह की रिपोर्ट पर पंच निर्भय सिंह के खिलाफ पुलिस को चकमा देकर भागने बाबत (धारा 324) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी लिए छापामारी जारी है। सरेआम बिक रही है अवैध शराब: वल्टोहा

शिअद के प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा कहते हैं कि खेमकरण के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर के करीबियों पर पुलिस द्वारा शराब बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं। बल्कि ऐसे कई मामले दर्ज हो चुके हैं। विधायक भुल्लर के गांव महमूदपुरा में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार होता है। कांग्रेस नशा खत्म कर रही: भुल्लर

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर कहते हैं कि विरसा सिंह वल्टोहा को रात को सोते समय उनके ही सपने आते हैं। वल्टोहा शायद भूल गए है कि शिअद के राज्य में उनके गांव में किस तरह अवैध शराब का कारोबार होता था। कांग्रेस की सरकार ने नशा खत्म करने लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है।

chat bot
आपका साथी