कोर्ट में गैरहाजिर रहने वाले आरोपित भगोड़े करार

विभिन्न मामलों की सुनवाई के दौरान अदालतों से गैरहाजिर रहने पर आरोपितों को भगोड़ा करार दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:37 PM (IST)
कोर्ट में गैरहाजिर रहने वाले आरोपित भगोड़े करार
कोर्ट में गैरहाजिर रहने वाले आरोपित भगोड़े करार

संस, तरनतारन : विभिन्न मामलों की सुनवाई के दौरान अदालतों से गैरहाजिर रहने पर आरोपितों को भगोड़ा करार दिया गया। इन लोगों के खिलाफ थाना झब्बाल, खालड़ा, कच्चा-पक्का, सदर पट्टी, सदर तरनतारन, चोहला साहिब, सिटी पट्टी, गोइंदवाल साहिब में सोमवार को केस दर्ज किए गए हैं। एसएसपी उपिदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि गांव खैरदीनके निवासी गुरमीत सिंह उर्फ कालू, सरबजीत सिंह साबा निवासी खडूर साहिब, राजेश सिंह राजू निवासी खालड़ा, लाडी सिंह लड्डू निवासी कुल्ला, रछपाल सिंह शाला निवासी सभरा, बख्शीश सिंह भोलू निवासी बरवाला, गोरा सिंह, सोनू बाबा निवासी पट्टी, दिलबाग सिंह बागा निवासी मुंडापिड, कुलविदर सिंह नोना निवासी वार्ड नंबर- 6 पट्टी, हरि ज्ञान सिंह निवासी गोइंदावाल साहिब, सरबजीत सिंह निवासी भैल ढाए वाला, कुलविदर सिंह बीरा निवासी खवासपुर, कर्मजीत सिंह निवासी भोगपुर, गुरदर्शन सिंह निवासी ठट्ठा को विभिन्न अदालतों की ओर से केसों की सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने पर भगोड़ा करार दिया है।

chat bot
आपका साथी