फा‌र्च्यूनर गाड़ी और पांच लाख न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला

गांव माड़ीमेघा निवासी अर्शदीप कौर ने गांव छज्जलवड्डी निवासी पति जतिदर सिंह ससुर गुलजार सिंह सास गुरविदर कौर के विरुद्ध दहेज में पांच लाख की राशि और फा‌र्च्यूनर गाड़ी मांगने की शिकायत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:45 PM (IST)
फा‌र्च्यूनर गाड़ी और पांच लाख न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला
फा‌र्च्यूनर गाड़ी और पांच लाख न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला

संसू, खालड़ा : गांव माड़ीमेघा निवासी अर्शदीप कौर ने गांव छज्जलवड्डी निवासी पति जतिदर सिंह, ससुर गुलजार सिंह, सास गुरविदर कौर के विरुद्ध दहेज में पांच लाख की राशि और फा‌र्च्यूनर गाड़ी मांगने की शिकायत की। डीएसपी की जांच के बाद सोमवार को आरोपितों के विरुद्ध थाना खालड़ा में केस दर्ज कर लिया है। विधानसभा हलका खेमकरण के गांव माड़ीमेघा निवासी जतिदर सिंह की बेटी अर्शदीप कौर का विवाह अमृतसर के गांव छज्जलवड्डी निवासी गुलजार सिंह के बेटे जतिदर सिंह से हुआ था। विवाह के दौरान अर्शदीप कौर के मायके परिवार ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया, परंतु जतिदर सिंह ने अपने मां-बाप से मिलकर पत्नी को मायके से फा‌र्च्यूनर गाड़ी और पांच लाख की राशि लाने को कहा। ऐसा न करने पर उसे प्रताड़ित करके ससुराल से निकाल दिया गया। अर्शदीप कौर ने बताया कि चार जुलाई को शिकायत दी। इसकी जांच डीएसपी लखबीर सिंह ने की। जांच रिपोर्ट के आधार पर एएसआइ सतनाम सिंह ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी