तीन भगोड़े के खिलाफ केस दर्ज

सीजेएम सुमित भल्ला व एसीजेएम अमनदीप कौर की अदालत ने तीन लोगों को शनिवार भगोड़ा करार दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 05:21 PM (IST)
तीन भगोड़े के खिलाफ केस दर्ज
तीन भगोड़े के खिलाफ केस दर्ज

जासं, तरनतारन : सीजेएम सुमित भल्ला व एसीजेएम अमनदीप कौर की अदालत ने तीन लोगों को शनिवार भगोड़ा करार दिया गया, जिसके बाद थाना सदर की पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किए हैं। तीनों की गिरफ्तारी के लिए एएसआइ सविंदर सिंह ने छापेमारी शुरू कर दी है।

एसडी स्कूल के समीप गली मंगल सिंह वाली निवासी सतनाम सिंह पुत्र निंदर सिंह के खिलाफ सीजेएम सुमित भल्ला की अदालत में केस चल रहा था, जिसमें आरोपित अदालत में पेश नहीं हो रहा था। इसी तरह जालंधर रोड कपूरथला निवासी टीटू चंद पुत्र पुरुषोत्तम लाल के खिलाफ भी इसी अदालत में मुकदमा चल रहा था। टीटू चंद के लगातार गैर हाजिर रहने से केस की पैरवाई प्रभावित हो रही थी। जिनको भगोड़ा करार दिया गया। एसीजेएम अमनदीप कौर की अदालत में गांव बघियाड़ी निवासी मलकीत सिंह के खिलाफ केस था। इन तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में मुकदमें दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी लिए एएसआइ सविंदर सिंह द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी