पोस्त की वाले पोस्टर लगाने वाले किसान पर केस

थाने की इमारत पर पोस्त की खेती का जिले के डीसी द्वारा उद्घाटन करने के पोस्टर लगाने वाले पर दर्ज हुआ केस।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 01:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:09 AM (IST)
पोस्त की वाले पोस्टर लगाने वाले किसान पर केस
पोस्त की वाले पोस्टर लगाने वाले किसान पर केस

जासं, तरनतारन: थाना सदर की इमारत पर पोस्त की खेती का जिले के डीसी द्वारा उद्घाटन करने की गुमराह करने वाली जानकारी संबंधी पोस्टर लगाने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने गुरमेल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला थाना सिटी के सब इंस्पेक्टर पूर्ण सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थाना सदर की इमारत पर गांव वां निवासी गुरमेल सिंह द्वारा ऐसे पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें 20 नवंबर को गोशाला के उद्घाटन के साथ पोस्त की खेती शुरू करने का प्रोग्राम बताया गया था। साथ ही इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के डीसी द्वारा किए जाने बाबत जिक्र किया गया था। वीरवार को थाना देहाती की पुलिस द्वारा पोस्टर हटा दिया गया था। इस बाबत दैनिक जागरण द्वारा शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद एसएसपी ध्रुव दहिया द्वारा थाना देहाती की पुलिस को मामला दर्ज करवाने लिए कहा गया था। क्षेत्र थाना सिटी की हद में आता था, जिसके पर थाना सिटी पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पूर्ण सिंह के बयानों पर गुरमेल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज कर लिया गया। उधर, डीएसपी सुच्चा सिंह बल कहते है कि गुरमेल सिंह के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज है। अब गुरमेल सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तारी लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी