रांग पार्किग देख गुस्साए एसएसपी, मौके पर कार का किया चालान

गुरुनगरी की ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के कारण राहगीरों को अकसर परेशानी आती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:00 PM (IST)
रांग पार्किग देख गुस्साए एसएसपी, मौके पर कार का किया चालान
रांग पार्किग देख गुस्साए एसएसपी, मौके पर कार का किया चालान

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गुरुनगरी की ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के कारण राहगीरों को अकसर परेशानी आती है। सोमवार की शाम को एसएसपी ध्रुमन एच निबाले जब कार्यालय से आवास पर जा रहे थे तो बोहड़ी चौक में जाम लगा देखकर गुस्से में आ गए। एसएसपी ने मौके पर अपनी गाड़ी रोकी और बीच सड़क पर कार रोककर बैठे युवकों की खिचाई की।

एसएसपी निबाले को शिकायत मिली थी कि बोहड़ी चौक में शाम के समय अकसर ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो जाती है। सोमवार को निबाले अपने निर्धारित समय से थोड़ा पहले कार्यालय से निकले। बोहड़ी चौक में पहुंचे तो उनकी गाड़ी जाम की भेंट चढ़ गई। एसएसपी निबाले ने मौके पर ट्रैफिक पुलिस की टीम को बुलाकर पूछा कि आखिर जाम क्यों लगा है। इस दौरान एएसआइ बिक्रमजीत सिंह और सुरजीत सिंह ने बताया कि जंडियाला रोड की तरफ से आने वाला यातायात नियंत्रण में है, परंतु बोहड़ी चौक में पंजाब पुलिस के स्टीकर वाली कार देखकर पूछताछ की गई। इस दौरान दो युवकों ने बीच सड़क पर गाड़ी रोकी हुई थी। एसएसपी ने मौके पर गाड़ी का चालान करवाते कहा कि रांग साइड पार्किंग हो या फिर बीच सड़क पार्किंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि बाद में निबाले ने गर्मी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक स्टाफ के एएसआइ बिक्रमजीत सिंह और सुरजीत सिंह की प्रशंसा करते हुए उनके इसी प्रकार ड्यूटी मेहनत से करने हेतु प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी