कैप्टन सरकार गरीबों कर रही अनदेखी : आप

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. कश्मीर सिंह सोहल की अध्यक्षता में बैठक हुई। पार्टी की महिलाओं ने कैप्टन सरकार पर गरीब वर्ग की अनदेखी का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:00 AM (IST)
कैप्टन सरकार गरीबों कर रही अनदेखी : आप
कैप्टन सरकार गरीबों कर रही अनदेखी : आप

संवाद सहयोगी, तरनतारन : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. कश्मीर सिंह सोहल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पार्टी में शामिल हुई महिलाओं ने कैप्टन सरकार पर गरीब वर्ग की अनदेखी का आरोप लगाया। डा. सोहल ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार द्वारा भले ही महिलाओं को स्थानीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का ढोंग रचा गया है। मुफ्त बस सफर के नाम पर महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। महिला विग की जिला अध्यक्ष अंजू वर्मा ने दावा किया कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस दौरान गुरप्रीत सिंह झामका, मान सिंह कलेर, कमलेश चौधरी, कुलबीर कौर, रुपिदर कौर, कुलविदर कौर, मलकीत कौर, ज्योति, नीलम शर्मा, सुखविदर कौर, संतोष और नवनीत सिंह मौजूद थे।

कैप्टन ने बर्बाद कर दिया लाखों विद्यार्थियों का जीवन : आप

पंजाब के एससीएसटी विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप में किए घोटाले के विरुद्ध बुधवार को आम आदमी पार्टी ने भंडारी पुल पर भूख हड़ताल रखी। पार्टी के एससी विग पंजाब प्रधान लाल चंद कटारू चक्क, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, बटाला से शेरी कलसी पहुंचे। इस मौके पर जसविदर सिंह, डा. इंद्रपाल, जसविदर सिंह, रविदर हंस, ओम प्रकाश गब्बर, लव बबोरिया, बलविदर सिंह नंगली, बलविदर सहोता, बूटा राम हरजीत सिंह, तरसेम सिंह ने कैप्टन अमरिदर सिंह के मंत्रियों व अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चों के स्कालरशिप घोटाले के विरुद्ध आवाज बुलंद की और कार्रवाई की मांग की।

नेताओं ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने लाखों विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद करके रख दिया है। प्रदेश के बहुत से कालेजों ने जहां विद्यार्थियों को परीक्षाओं के रोल नंबर देने से मना कर दिया है। इस अवसर पर परमिदर सेठी, हरवंत सिंह, सीमा द वी, इकबाल सिंह, सोहन सिंह, विपिन सिंह, विक्रमजीत सिंह, डा. इंद्रबीर निज्जर, कुलदीप धालीवाल, हरभजन सिंह, गुलजार सिंह, अनमोल सिंह, सतविदर सिंह, कुलवंत सिंह, पंकज सोही, सुखबीर कौर, हरजिदर कौर, पदम एंथोनी, मोनिका लांबा, जोती अरोड़ा, नरिदर मरवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी