बिलों की बकाया राशि माफी के लिए उपभोक्ताओं ने भरे फार्म

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से बिजली बिलों की बकाया राशि माफ करने के फैसले के बाद मंगलवार को विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री की अगुआई में कैंपस आफिस में तीन दिवसीय कैंप का आगाज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:04 PM (IST)
बिलों की बकाया राशि माफी के लिए उपभोक्ताओं ने भरे फार्म
बिलों की बकाया राशि माफी के लिए उपभोक्ताओं ने भरे फार्म

जासं, तरनतारन : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से बिजली बिलों की बकाया राशि माफ करने के फैसले के बाद मंगलवार को विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री की अगुआई में कैंपस आफिस में तीन दिवसीय कैंप का आगाज किया गया। कैंप में पावरकाम से संबंधित अधिकारियों ने मौके पर उपभोक्ताओं के फार्म भरे। विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 53 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते बिजली बिलों की बकाया राशि माफ की है।

इस मौके डा. संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि तरनतारन शहरी सर्कल में दो किलोवाट लोड से संबंधित 4 हजार 777 कनेक्शन हैं। जिनके 4 करोड़ 65 लाख 85 हजार 953 रुपये के बिजली बकाया माफ किए जा रहे हैं। डा. संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि कैंप के पहले दिन 721 उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफी के फार्म भरे गए हैं। जबकि 71 ऐसे उपभोक्ताओं के फार्म भरे हैं, जिनके बिजली कनेक्शन कट चुके थे। इस मौके कश्मीर सिंह सिद्धू, सोनू दोदे, मनजीत सिंह ढिल्लों, अवतार सिंह तनेजा, जगदीश मुरादपुरा, संजीव कुंदरा, मनोज अग्निहोत्री, राजेश सिंह रिकू, शाम सिंह मुरादपुरा, तरसेम सिंह, गौतम गिल मौजूद थे। पावरकाम के शहरी एक्सईएन तरसेम कुमार ने बताया कि जेई गुरभेज सिंह, गुरप्रीत सिंह, अरविदर सिंह, नरिदर सिंह, जगरूप सिंह, जोधबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह के आधारित टीम ने बिजली बिलों की माफी को लेकर उपभोक्ताओं के फार्म भरे। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों ने रिपोर्ट की। उन्होंने बताया कि तरनतारन निवासी गुलशन कुमार का 1.36 लाख का बिल (दो किलोवाट लोड) माफ किया जा रहा हैं।

chat bot
आपका साथी