रक्तदान करके आप किसी के लिए बन सकते हैं रीयल हीरो

सिविल अस्पताल में बुधवार को रक्तदान कैंप का उद्घाटन करने लिए डीसी कुलवंत सिंह धूरी व एसएसपी ध्रुमन एच निबाले पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:00 PM (IST)
रक्तदान करके आप किसी के लिए बन सकते हैं रीयल हीरो
रक्तदान करके आप किसी के लिए बन सकते हैं रीयल हीरो

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : सिविल अस्पताल में बुधवार को रक्तदान कैंप का उद्घाटन करने लिए डीसी कुलवंत सिंह धूरी व एसएसपी ध्रुमन एच निबाले पहुंचे। इन दोनों अधिकारियों का सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता, एसएमओ डा. स्वर्णजीत धवन ने स्वागत करते हुए पौधे भेंट किए। इन दोनों अधिकारियों ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने रक्तदान करते कहा कि अगर अवसर मिले तो जिदगी में व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वैसे भी कोई पता नहीं होता कि अगर हादसा हो जाए, शरीर से कितना रक्त बह जाता है। जो किसी को दान नहीं दिया जाता। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले 18 वर्ष की आयु में रक्तदान किया था। अब वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करने की आदत पड़ चुकी है। डीसी और एसएसपी को देख डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. भारती धवन, मनोरोग विशेषज्ञ डा. ईशा धवन सहित चार अन्य अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। कैंप दौरान पूरे दिन में चार महिलाओं समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके सहायक सिविल सर्जन डा. कंवलजीत सिंह, ब्लड बैंक इंचार्ज डा. रेखा राणा, गुरबचन सिंह, सरबजीत सिंह, अंग्रेज सिंह, निरवैल सिंह, टीएस राजा मौजूद थे।

रक्तदाताओं को किया सम्मानित

कैंप दौरान साथ सोसायटी, सेवा भारती संस्था, भगत पूरन सिंह रक्तदान सोसायटी, गुरु अर्जुन देव रक्तदान सोसायटी, खालसा यूनिटी के अलावा अन्य रक्तदानियों को डीसी कुलवंत सिंह धूरी, एसएसपी ध्रुमन एच निबाले, सिविल सर्जन रोहित मेहता, एसएमओ स्वर्णजीत धवन, सहायक सिविल सर्जन कंवलजीत सिंह, ब्लड बैंक इंचार्ज डा. रेखा राणा ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी