मुलाजिमों के हित के लिए मंत्री ब्रह्म मोहिदरा से मिले डा. अग्निहोत्री

स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के साथ विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने बैठक करते हुए छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कर्मियों को होने वाले नुकसान का मामला उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:41 PM (IST)
मुलाजिमों के हित के लिए मंत्री ब्रह्म मोहिदरा से मिले डा. अग्निहोत्री
मुलाजिमों के हित के लिए मंत्री ब्रह्म मोहिदरा से मिले डा. अग्निहोत्री

जासं, तरनतारन : स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के साथ विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने बैठक करते हुए छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कर्मियों को होने वाले नुकसान का मामला उठाया। विधायक डा. अग्निहोत्री ने बताया कि छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट मुताबिक इन मुलाजिमों के हाथों से दो लाख रुपये वार्षिक जाते है। जबकि पे-कमीशन की रिपोर्ट मुलाजिमों को राहत देने लिए होती है। छठे पे-कमीशन पर मुलाजिमों को उम्मीद थी कि उनके वेतन पर बढ़ोतरी होगी, परंतु ऐसा नहीं हो पाया। इससे मुलाजिम वर्ग निराश है। मंत्री ब्रह्म मोहिदरा ने विधायक डा. अग्निहोत्री को आश्वासन दिया कि उनकी उक्त मांग पर आने वाले दिनों में विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र के विकास लिए राशि जारी करने का आश्वासन देते कहा कि आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्र में ग्रांटों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक नवतेज सिंह चीमा, चौधरी सुरिदर सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी