दस ग्राम हेरोइन के साथ युवक नाके पर पकड़ा, कोर्ट ने भेजा जेल

गांव संघा के पास दस ग्राम हेरोइन समेत संदीप सिंह उर्फ बाऊ निवासी गांव नौरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:00 AM (IST)
दस ग्राम हेरोइन के साथ युवक नाके पर पकड़ा, कोर्ट ने भेजा जेल
दस ग्राम हेरोइन के साथ युवक नाके पर पकड़ा, कोर्ट ने भेजा जेल

जास, तरनतारन : गांव संघा के पास दस ग्राम हेरोइन समेत संदीप सिंह उर्फ बाऊ निवासी गांव नौरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को आरोपित को सूचना के आधार पर नाके दौरान काबू किया गया। दस ग्राम हेरोइन बरामद करके उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। अवैध माइनिग का मामला दर्ज

इसी तरह खडूर साहिब में पड़ते गांव वैरोंवाल (बाविया) के पास दरिया से अवैध माइनिग करके रेत ले जाने बाबत सूचना मिली। माइनिग विभाग के इंस्पेक्टर विकास सिगला ने थाना वैरोंवाल के ड्यूटी अफसर बलजिदर सिंह को साथ लेकर छापामारी की। इस दौरान एक टिप्पर (पीबी 46 बीक्यू 9713) बरामद किया गया। थाना वैरोंवाल में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव भूरे के स्कूल में चोरी

तरनतारन में सरकारी मिडिल स्कूल भूरे गिल के ताले तोड़कर एलईडी, तीन स्पीकर, स्कूल बैग चोरी कर लिए गए। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रिसिपल गुरप्रीत सिंह के बयान पर एसआइ केवल सिंह ने गुरसाहिब सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी लिए छापामारी जारी है। नाबालिग को भगाने पर कार्रवाई न करने का आरोप

वहीं वेरका में बुजुर्ग दंपती ने नाबालिग को भगाकर ले जाने की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने बताया कि 12 अक्टूबर की दोपहर उसकी 16 साल की बेटी किसी काम से घर के बाहर गई थी। लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्हें शक पड़ने पर नजदीक ही रहने वाले सूरज नामक युवक के घर गए। सूरज की पत्नी ने बताया की उसका पति उनकी बेटी को कहीं लेकर चला गया है। इसके बाद रात नौ बजे पुलिस थाना वल्ला में शिकायत दर्ज करवाई गई। पीड़ित ने बताया कि पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई।

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमनदीप कौर ने कहा कि पुलिस द्वारा सूरज पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी