बाइक में पेट्रोल डलवा पंप के कर्मी से नकदी व मोबाइल छीना

गांव ढंड के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो युवकों ने बाइक में तेल डलवाया और कर्मी से पैसे व मोबाइल छीन लिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 05:00 AM (IST)
बाइक में पेट्रोल डलवा पंप के कर्मी से नकदी व मोबाइल छीना
बाइक में पेट्रोल डलवा पंप के कर्मी से नकदी व मोबाइल छीना

संसू, झब्बाल : गांव ढंड के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो युवकों ने पहले बाइक में तेल डलवाया और फिर कर्मी से पैसे व मोबाइल छीन लिया। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि मंदीप निवासी बघियाड़ी गांव ढंड के पेट्रोल पंप पर तैनात है। वीरवार की रात पौने आठ बजे बाइक सवार दो युवक आए और टंकी में पेट्रोल डलवाया। मंदीप ने जब पैसे मांगे तो आरोपितों ने झपटा मारकर उसके हाथ से 9910 रुपये की राशि व आइ फोन कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया। एएसआइ सुखविंदर सिंह ने जांच के बाद थाना सराय अमानत खां में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। अवैध माइनिंग का मामला दर्ज

इधर, चोहला साहिब में अवैध माइनिंग करने वाले हीरा सिंह निवासी कट्टा बादशाह, प्रगट सिंह निवासी चोहला साहिब के खिलाफ एएसआइ गुरिदर सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि मौके पर छापामारी करके हीरा सिंह को रेत से भरे पीटर रेहड़े (कड़ूके) समेत काबू कर लिया गया। जबकि प्रगट सिंह अभी फरार है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। नशीली गोलियों के कारोबारी काबू

प्रतिबंधित दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को काबू कर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपितों के कब्जे से 820 गोलियां बरामद हुईं। थाना सदर तरनतारन के एसएचओ प्रभजीत सिंह ने बताया कि एएसआइ विपिन कुमार ने गांव रैषीयाणा के पास जोगिंदर सिंह बिट्टा निवासी गली लालपुरा (मुरादपुरा) को प्रतिबंधित दवाओं की 550 गोलियों समेत काबू किया। इसी तरह थाना वैरोंवाल के एसआइ जगतार सिंह गांव अलिया निवासी गुरदयाल सिंह को 170 गोलियों के साथ लिंक सड़क पर काबू किया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी