दूध लेने गए साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

तरनतारन में फौजी डेयरी पर दूध लेने गए सरदूल सिंह (50) को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर दी। इससे उनकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 08:24 PM (IST)
दूध लेने गए साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
दूध लेने गए साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

जासं, तरनतारन : फौजी डेयरी पर दूध लेने गए सरदूल सिंह (50) को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सरदूल सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

काजीकोट रोड निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पिता सरदूल सिंह फौजी डेयरी पर दूध लेने साइकिल पर गए। इतने में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने हार्न दिए बिना साइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पिता को सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हे गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी मौत हो गई।

डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि एएसआइ करनैल सिंह ने मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल चालक हरमन सिंह निवासी मोहल्ला जस्से वाला की तलाश शुरू कर दी गई।

मजदूर को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

जासं, भिखीविड : गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह पहूविड के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने राहगीर को टक्कर मार दी। राहगीर को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

थाना भिखीविड के सब इंस्पेक्टर पन्ना लाल ने बताया कि रविवार शाम होमगार्ड जवान हरदीप सिंह के साथ पहूविड रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (नंबर : पीबी02एजे-0526) पर सवार व्यक्ति तेजी से आया और सड़क पर पैदल जा रहे करीब 50 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरते हुए उक्त व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए धवन अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक गुरचरण सिंह उर्फ चन्ना निवासी माड़ी उधोके के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी