कार छीनने की कोशिश, पुलिस ने स्विफ्ट में सवार व्यक्ति को किया गिरफ्तार, रिवाल्वर व 11 कारतूस बरामद

करतारपुर पुलिस ने कार छीनने की कोशिश करने वाले स्विफ्ट कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:30 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:30 AM (IST)
कार छीनने की कोशिश, पुलिस ने स्विफ्ट में सवार व्यक्ति को किया गिरफ्तार, रिवाल्वर व 11 कारतूस बरामद
कार छीनने की कोशिश, पुलिस ने स्विफ्ट में सवार व्यक्ति को किया गिरफ्तार, रिवाल्वर व 11 कारतूस बरामद

संवाद सहयोगी, करतारपुर, तरनतारन: करतारपुर पुलिस ने कार छीनने की कोशिश करने वाले स्विफ्ट कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से रिवाल्वर और 11 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी सुखपाल सिंह एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि करतारपुर थाने के एसआइ कुलबीर सिंह ने पुलिस बल के साथ 11-12 सितंबर की मध्यरात्रि सिनेमा मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी। इतने में अमृतसर से जालंधर को जा रही एक इटियोस कार चालक ने बताया कि हमीरा पुल के पास पांच युवकों ने रिवाल्वर और दातर दिखाकर उसकी कार छीनने की कोशिश की। लुटेरे स्विफ्ट कार (डीएल-13सीए-5846) में सवार थे। उसने बताया कि स्विफ्ट कार चालक ने पहले उसकी गाड़ी के साथ आकर रास्ता पूछा। उसने कार नहीं रोकी तो रिवाल्वर और दातर से उसे घायल करने की कोशिश की, लेकिन उसने कार भगा ली। डीएसपी ने बताया कि एसआइ कुलबीर सिंह ने सर्च अभियान चलाया। उन्होंने स्विफ्ट कार में बैठे युवकों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन दो युवक भाग गए, जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तरनतारन के थाना खालड़ा के गांव तारा सिंह निवासी मनवीर सिंह उर्फ वूटर हाल बासी भिखीविड तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक रिवाल्वर, 11 कारतूस, तीन मोबाइल, एक दातर और एक पेचकस बरामद हुआ है। डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि आरोपित पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान मनवीर ने अपने साथियों की पहचान तरनतारन के धून निवासी संदीप सिंह, फिरोजपुर निवासी करणवीर सिंह उर्फ करण, तरनतारन निवासी गुरनाम सिंह और रोबिन उर्फ कट्टू के रूप में बताई है। सभी आरोपित गन प्वाइंट पर लूटपाट करते हैं।

chat bot
आपका साथी