शादी समारोह में डालते रहे भंगड़ा, कार से रिवाल्वर चोरी

गांव माछीके निवासी खुशमीत सिंह का लाइसेंसी रिवाल्वर वरना कार से चोरी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:14 PM (IST)
शादी समारोह में डालते रहे भंगड़ा, कार से रिवाल्वर चोरी
शादी समारोह में डालते रहे भंगड़ा, कार से रिवाल्वर चोरी

संसू, खेमकरण : गांव माछीके निवासी खुशमीत सिंह का लाइसेंसी रिवाल्वर वरना कार से चोरी हो गया। एएसआइ गुरमुख सिंह ने थाना खेमकरण में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। खुशमीत ने बताया कि उसके मामा के बेटे का गांव माछीके में विवाह समारोह था। वह अपने दोस्त गुरचेत सिंह निवासी गांव रत्तागुद्दा के साथ वरना कार (पीबी46वी1000) में सवार होकर समागम में गया। रात को वह दोस्तों के साथ भंगड़ा डालता रहा। समारोह स्थल से कुछ ही दूर खड़ी की वरना कार का शीशा तोड़कर अज्ञात लोगों ने प्वाइंट 32 बोर का उसका लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी कर लिया। खुशमीत ने बताया कि एएसआइ गुरमुख सिंह ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू करते अज्ञात लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि रिवाल्वर चोरी करने वाले आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई। ट्रांसफार्मर का सामान चुराने पर केस दर्ज

चोहला साहिब में ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने पावरकाम के एसडीओ नीरज शर्मा के बयानों पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी बलविदर सिंह ने बताया कि सरहाली कलां स्थित पावरकाम के एसडीओ नीरज शर्मा ने शिकायत में बताया कि गांव रूड़ीवाला निवासी किसान बिशन सिंह के खेतों में लगे सिगल पोल ट्रांसफार्मर से तेल और सामान चोरी हो चुका है। एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी