भाई तारू सिंह जी का जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

महान शहीद भाई तारू सिंह जी का जन्म दिवस लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट (अमृतसर) के मुखी गुरइकबाल सिंह द्वारा संगतों के सहयोग से श्रद्धापूर्वक मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:27 PM (IST)
भाई तारू सिंह जी का जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया
भाई तारू सिंह जी का जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

संवाद सूत्र, भिखीविड : सिख कौम के महान शहीद भाई तारू सिंह जी का जन्म दिवस लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट (अमृतसर) के मुखी गुरइकबाल सिंह द्वारा संगतों के सहयोग से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके 31 श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। संदीप सिंह के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया गया।

सजाए गए धार्मिक दीवान में पहुंचे एसजीपीसी प्रचारक गुरबचन सिंह कलसियां, हीरा सिंह मनिहाला, बलदेव सिंह द्वारा कथा-विचार करते शहीद भाई तारू सिंह जी की कुर्बानी का जिक्र किया और युवाओं को अमृत छकने लिए प्रेरित किया। इस मौके ढाडी गुरभेज सिंह चविडा व उनके साथी, लखवीर सिंह कोमल, कविशर सतनाम सिंह अर्शी, निशान सिंह झब्बाल, महिगा सिंह, मंगल सिंह कसेल, जसविदर सिंह, शरनदीप कौर खापड़खेड़ी के जत्थों ने सिख कौम का इतिहास सुनाकर संगतों को निहाल किया। मेले मौके पहुंची संगतों का बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट (अमृतसर) के सेवादार हरमिदर सिंह ने धन्यवाद करते युवाओं को भाई तारू सिंह की शिक्षाओं को ग्रहण करने लिए कहा। इस मौके गुरइकबाल सिंह, लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रसीवर जसपाल सिंह, मैनेजर जगीर सिंह सिंहपुरिया, सरपंच सुखवंत सिंह पूहला, अमरजीत सिंह पहुविड, आप नेता बाज सिंह वीरम, सुखवंत सिह मंड मौजूद थे। इस मौके प्रसिद्ध कबड्डी की टीमों के बीच मुकाबले करवाए गए। स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका मुख्य ग्रंथी साहिब सिंह पहुविड ने निभाई। संगतों लिए लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु के लंगर का भी आयोजन किया गया। वार्षिक जोड़ मेला संगत ने श्रद्धा से मनाया

श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर के पहले हेड ग्रंथी बाबा बुड्ढा जी का वार्षिक जोड़ मेला गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब जी में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व संगत द्वारा श्रद्धा-भावना से मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह गंडीविड ने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब से विशेष तौर पर पहुंचे पांच प्यारों ने अमृत तैयार किया और 51 लोगों को छकाया। उन्होंने अमृतपान करके गुरुओं द्वारा दिखाए गए सच्चे मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। ज्ञानी निशान सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा प्राणियों को ककार फ्री देकर उनको सम्मानित किया गया। इस मौके गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सतनाम सिंह रियाड़ भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी