मजदूरों और गरीबों के 400 यूनिट बिजली बिल माफ हों : बीवीकेएस

भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना (बीवीकेएस) के जिला अध्यक्ष सिकंदर सिंह मुरादपुरा ने मजदूरों और गरीब परिवारों के 400 यूनिट बिजली बिल माफ करने की मांग की है। इसको लेकर शहर में मार्च निकालते मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम रजनीश अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। मुरादपुर से मार्च निकालते हुए सेना के सदस्यों ने महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:36 PM (IST)
मजदूरों और गरीबों के 400 यूनिट बिजली बिल माफ हों : बीवीकेएस
मजदूरों और गरीबों के 400 यूनिट बिजली बिल माफ हों : बीवीकेएस

संवाद सहयोगी, तरनतारन : भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना (बीवीकेएस) के जिला अध्यक्ष सिकंदर सिंह मुरादपुरा ने मजदूरों और गरीब परिवारों के 400 यूनिट बिजली बिल माफ करने की मांग की है। इसको लेकर शहर में मार्च निकालते मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम रजनीश अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। मुरादपुर से मार्च निकालते हुए सेना के सदस्यों ने महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

सिकंदर सिंह मुरादपुरा ने कहा कि देश के बाकी राज्यों के मुकाबले पंजाब में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को चाहिए कि पंजाब के भले लिए गठजोड़ की पूर्व सरकार समय किए गए बिजली समझौते फौरी रद किए जाए। उन्होंने कहा कि 300 रुपये दिहाड़ी करने वाले मजदूर इतनी महंगी बिजली कैसे प्रयोग कर सकते है। मजदूरों और गरीब वर्ग के परिवारों को 400 यूनिट बिजली माफी का तुरंत नोटिफिकेशन किया जाए। दुकानों पर काम करने वाले, निर्माण करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी 700 रुपये करने की मांग रखी गई।

इस मौके शक्ति पट्टी, हरजीत सिंह, गोरा मथरेवाल, देस राज, अमरजीत सिंह देयोल, कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह चब्बा, बलविदर सिंह, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह मुगलाणी, गुरदेव सिंह, पाला सिंह, मलकीत सिंह, लवदीप सिंह, सुखदेव सिंह, संदीप सिंह, जुगराज सिंह मौजूद थे। आखीर में एसडीएम रजनीश अरोड़ा को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नाम पर ज्ञापन दिया गया।

chat bot
आपका साथी