बैंक की दीवार तोड़ घुसे नकाबपोश, 22 मिनट में सेफ तोड़ ले गए 4.60 लाख रुपये

गांव गंडीविड स्थित सहकारी को-आपरेटिव बैंक की दीवार तोड़कर नाकाबपोशों ने सेफ को काटकर 4.60 लाख रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:00 AM (IST)
बैंक की दीवार तोड़ घुसे नकाबपोश, 22 मिनट में सेफ तोड़ ले गए 4.60 लाख रुपये
बैंक की दीवार तोड़ घुसे नकाबपोश, 22 मिनट में सेफ तोड़ ले गए 4.60 लाख रुपये

जासं, तरनतारन : कस्बा हरिके पत्तन के पास गांव गंडीविड (धत्तल) स्थित सहकारी को-आपरेटिव बैंक की दीवार तोड़कर नाकाबपोशों ने लोहे की सेफ को गैस कटर से काटकर 4.60 लाख रुपये उड़ा लिए। एक सप्ताह में जिले में यह दूसरी घटना है।

गांव गंडीविड (धत्तल) की अनाज मंडी में सहकारी को-आपरेटिव बैंक की शाखा है। इसकी इमारत काफी पुरानी है। रात को यहां पर चौकीदार नहीं होता। बुधवार की रात 12.36 मिनट पर तीन नाकाबपोश लोग बैंक की दीवार तोड़ अंदर दाखिल हुए। तीनों ने बैंक में पड़ी एक एमएम लोहे की मोटी चादर वाली छोटी सेफ को गैस कटर से काटा और सेफ में पड़ी चार लाख 60 हजार 891 रुपये उड़ा दी। इस घटना का सुबह साढ़े आठ बजे पता चला जब स्टाफ ने बैंक खोला। ब्रांच मैनेजर भूपिदर सिंह की सूचना पर सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी सतिदर चड्ढा, थाना चोहला साहिब के प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और फिगर प्रिट माहिर टीम को बुलाया गया। जांच में पता चला कि करीब 22 मिनट तक बैंक में रहे तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन युवक दिखाई दे रहे हैं। फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपितों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू करते अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक में बनी रसोई के कोने में कैश वाली रखी ही सेफ

जिस इमारत में बैंक है, वह काफी खस्ता हालत में है। बैंक मे रखी छोटी सेफ भी असुरक्षित ही थी। बैंक मे ही रसोई है जिसका कोई दरवाजा नहीं। रसोई के बाहर कोने में कैश वाली सेफ रखी होती है। आरोपितों ने आधी रात को अनाज मंडी वाली दीवार तोड़ी और बिना दरवाजे वाली रसोई के माध्यम से बैंक में प्रवेश किया। इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि बैंक की इमारत बदलने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। जिला मैनेजर (डीएम) जतिदर सिंह गिल कहते हैं कि बैंक की इमारत अनसेफ नहीं है। बैंक की सेफ पक्के तौर पर फिक्स की गई थी। बैंक की कोई भी लापरवाही सामने नहीं आई। पहले भी चोरी करने का हुआ प्रयास

23 जुलाई की रात को जिले के गांव कसेल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का एटीएम गैस कटर से काटकर 27.83 लाख की राशि उड़ाई गई थी। दो सप्ताह गुजरने के बावजूद पुलिस आरोपितों का पता नहीं लगा सकी। इसी तरह 31 जुलाई की रात को गांव शहबाजपुर में पंजाब एंड सिध बैंक (पीएसबी) की दीवार तोड़कर अज्ञात लोगों ने बैंक की सेफ तोड़ने का प्रयास किया था। परंतु कामयाबी नहीं मिली। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले कहते है कि आरोपितों का पता लगाने लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी