ग्वालियर में मनाया जाएगा 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस

ग्वालियर स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ साहिब में चार पांच छह अक्टूबर को 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:45 PM (IST)
ग्वालियर में मनाया जाएगा 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस
ग्वालियर में मनाया जाएगा 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस

संवाद सूत्र, खडूर साहिब: ग्वालियर स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ साहिब में चार, पांच, छह अक्टूबर को 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में कार सेवा संप्रदाय मुखी बाबा सेवा सिंह की ओर से की गई बैठक में संत समाज की कई शख्सियतों ने हिस्सा लिया।

बाबा बिधी चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह सुरसिंह वालों ने बताया कि 400 वर्षीय बंदी छोड़ दिवस के मौके समूह निहंग दल ग्वालियर में खालसाई जाहो-जलाल के साथ शिरकत करेंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि इन धार्मिक समागमों में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह विशेष रूप से शिरकत करेंगे।

धर्म प्रचार कमेटी के सिमरप्रीत सिंह ने बताया कि दाता बंदी छोड़ जी का 400 वर्षीय दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से अमृतसर तक नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। दीपावली के मौके अमृतसर पहुंचने वाले नगर कीर्तन का भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा। बैठक में कार सेवा तरनतारन के मुखी बाबा जगतार सिंह, बाबा अमरीक सिंह पटियाला, एसजीपीसी मेंबर गुरबचन सिंह करमूवला, मेजर सिंह, अमरजीत सिंह भलाईपुर, दलजीत सिंह बेदी, सुखजीत सिंह घनैय्या, राजिदर सिंह वडाला, परमवीर सिंह, अजीत सिंह मुगलानी, सतनाम सिंह आनंदगढ़, जोगा सिंह, बाबा फुलविदर सिंह, बाबा अवतार सिंह, बाबा इकबाल सिंह ने भी संबोधित किया। अंत में संत समाज से जुड़ी शख्सियतों को बाबा सेवा सिंह ने 400 वर्षीय शताब्दी से संबंधित कपड़े के बैग वितरित किए।

chat bot
आपका साथी