बैसाखी पर चोहला साहिब में करवाया धार्मिक समागम

खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर बैसाखी के पावन त्योहार के मौके गुरुद्वारा पांचवीं पातशाही चोहला साहिब में धार्मिक समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:41 AM (IST)
बैसाखी पर चोहला साहिब में करवाया धार्मिक समागम
बैसाखी पर चोहला साहिब में करवाया धार्मिक समागम

संसू, चोहला साहिब : खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर बैसाखी के पावन त्योहार के मौके गुरुद्वारा पांचवीं पातशाही चोहला साहिब में धार्मिक समागम करवाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत दीवान हाल में कविश्री जत्थे, रागी, ढाडी सिंहों ने संगतों को गुरबाणी से निहाल किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पूर्व महासचिव गुरबचन सिंह करमूवाला ने संगतों को पावन त्योहार की बधाई दी। इस मौके चैंचल सिंह, मैनेजर प्रगट सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरबंस सिंह फौजी, इंद्रजीत सिंह करमूवाला, प्रीतम सिंह, मंजीत सिंह पखोपुर, जसबीर सिंह काहलवां, मनप्रीत सिंह जज, कुलवंत सिंह मौजूद थे। गुरुद्वारा श्री मीरी पीरी साहिब में निशान साहिब चढ़ाए

गुरुद्वारा श्री मीरी पीरी साहिब में बाबा सुखदेव सिंह कारसेवा गुरुद्वारा संतसर हंसली साहिब की अगुआई में दो नए निशान साहिब चढ़ाए गए। पूर्व पार्षद परमजीत सिंह मल्ली के परिवार द्वारा दोनों निशान साहिब की सेवा करवाई गई है। ग्रंथी भाई मेहर सिंह ने कहा कि मल्ली परिवार द्वारा गुरु घर प्रति लगातार श्रद्धा रखी जाती है। गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जसविदर सिंह मल्ली, बाबा निर्मल सिंह रंधावा, कुलदीप सिंह मल्ली, इंद्रजीत सिंह, सरबजीत कौर ने परमजीत सिंह मल्ली के परिवार को सम्मानित किया। पीके सामंता ने डा. थोबा को दिया आशीर्वाद

सीएनआइ मिशन के बिशप पीके सामंता राओ व डेनियल बी दास ने अल्प संख्यक आयोग के नवनियुक्त सदस्य डा. सुभाष थोबा को आशीर्वाद दिया व कहा कि वे सीएम कैप्टन अमरिदंर सिंह, विधायक डा. राज कुमार वेरका व कमीशन के चेयरमैन प्रो. इमेनुल के आभारी हैं। जिन्होंने एक युवा व जमीन से जुड़े वर्कर डा. सुभाष थोबा को सरकार में सम्मान दिया। इसकी खुशी पूरे मसीह समुदाय में है। इस अवसर पर विल्सन गिल, सरबजीत सिंह, दर्शन माहल, टोनी प्रधान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी