कबड्डी कप में बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब ने दर्ज करवाई जीत

गांव सोहल में देश भगत वेल्फेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा कबड्डी कप करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:26 PM (IST)
कबड्डी कप में बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब ने दर्ज करवाई जीत
कबड्डी कप में बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब ने दर्ज करवाई जीत

संवाद सूत्र, झब्बाल : गांव सोहल में देश भगत वेल्फेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा कबड्डी कप करवाया गया। जिसमें पंजाब की नामवर टीमों बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब फरंदीपुर, घरियाला स्पो‌र्ट्स क्लब, रायल किग यूएसए व श्री गुरु अर्जुन देव जी स्पो‌र्ट्स क्लब, चोहला साहिब द्वारा भाग लिया गया।

सबसे पहला मैच बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब फरंदीपुर व घरियाला स्पो‌र्ट्स क्लब के बीच मैच हुआ, जिसमें बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब ने 31.5 से घरियाला स्पो‌र्ट्स क्लब को 18 अंकों से मात देकर फाइनल मैच में स्थान पाया।

दूसरा मैच रायल किग यूएसए व श्री गुरु अर्जुन देव जी स्पो‌र्ट्स क्लब, चोहला साहिब के बीच हुआ। इसमें चोहला साहिब क्लब ने 35.5 से 28 अंकों के फर्क से मैच जीत लिया। इस मौके एक शो मैच भी करवाया गया। जिसमें गांव सोहल व गांव जठौल की टीमों ने भाग लिया और इस मैच में गांव सोहल की टीम ने गांव जठौल की टीम को 25.5 से 23 अंकों से हराकर मैच जीत लिया। फाइनल मैच में पहुंची टीमें बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब व श्री गुरु अर्जुन देव जी स्पो‌र्ट्स क्लब, चोहला साहिब के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब ने श्री गुरु अर्जुन देव जी स्पो‌र्ट्स क्लब, चोहला साहिब को 26.5 से 22 अंकों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। विजयी टीम बाबा बिधी चंद स्पो‌र्ट्स क्लब फरंदीपुर को कौम के रखवाले ग्रुप द्वारा 51 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया और उप विजेता टीम को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मैच में बढि़या रेडर व जाफी को 11-11 हजार रुपये की नकद राशि दी गई। इस मौके पर बाबा अमृतपाल सिंह, भाई रणजीत सिंह राणा सोहल, भाई मेहर सिंह, जसप्रीत सिंह, गोगा सिंह, गगनदीप सिंह, जगदीप सिंह, पंथप्रीत सिंह, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी गुरलाल सिंह सोहल, हरजिदर सिंह सोहल, शमशेर सिंह, बब्बलदीप सिंह, गोल्डी सिंह, चमकौर सिंह, सेवक सिंह, पूर्व मेंबर लखबीर सिंह, बलविदर सिंह, हैप्पी दिल्ली, एएसआइ हरदीप सिंह, पुशपिदर सिंह पासी, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी अमरजीत सिंह पप्पी, मास्टर जज सोहल, इंटरनेशनल वालीवाल खिलाड़ी हरमिदर सिंह लव सोहल, मुख्तार सिंह सोहल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी