कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : डा. रोहित

सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने कहा कि जिन लाभार्थियों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगी है उनको दूसरी डोज लगाने लिए गंभीरता दिखानी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:52 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : डा. रोहित
कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : डा. रोहित

जासं, तरनतारन : सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने कहा कि जिन लाभार्थियों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगी है, उनको दूसरी डोज लगाने लिए गंभीरता दिखानी चाहिए। कोविड से बचाव केवल जागरूकता से ही यकीनी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले भर में अब तक 5 लाख, 89 हजार, 833 लाभार्थियों को 7 लाख, 65 हजार, 418 डोज वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों से 1481 सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 776 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तरह जिले भर में अब तक 8043 लोग कोविड पाजिटिव पाए गए थे। इनमें से 7656 लोगों ने कोरोना को मात दी है। डा. रोहित मेहता ने बताया कि जिले भर में अब तक आरटीपीआर, रैपिड एंटीजन व ट्रूनेट विधि के तहत 4 लाख, 19 हजार, 710 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4 लाख, 7 हजार, 218 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 803 सैंपलों की रिपोर्ट अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले भर में अब कोरोना के सात मामले एक्टिव है। इनमें से तीन मरीज अस्पतालों में व चार मरीज घरों में क्वारंटाइन है।

chat bot
आपका साथी