बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास, केस दर्ज

कस्बा सरहाली कलां में कोआप्रेटिव बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि ब्रांच मैनेजर गुरिदर सिंह ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम को बैंक बंद करके घर चला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:55 PM (IST)
बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास, केस दर्ज
बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास, केस दर्ज

संसू, सरहाली कलां : कस्बा सरहाली कलां में कोआप्रेटिव बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि ब्रांच मैनेजर गुरिदर सिंह ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम को बैंक बंद करके घर चला गया। शनिवार सुबह सूचना मिली कि बैंक के साथ एटीएम को अज्ञात लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया है। एएसआइ लखविदर सिंह ने मौके पर जाकर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। उधर, मेहता थाना के अंतर्गत आते गांव धरदियो मैं ससुरालियों से आहत हो विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। पुलिस थाना चाटीविड अंतर्गत आते गांव वरपाल निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बहन कंवलजीत कौर की शादी करीब 5-6 वर्ष पहले गांव धरदियो निवासी सुखदेव सिंह के साथ की थी। जिनके अभी दो बच्चे हैं। उसकी बहन अक्सर उसे बताती थी कि उसके ससुराल वाले उसके साथ बिना वजह मारपीट करते रहते हैं। जिस कारण वह काफी परेशान और दुखी रहती थी। बीते दिन उन्हें फोन आया कि उसकी बहन कंवलजीत कौर ने ससुरालियों की प्रताड़ना से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली है। जब वह शव लेने के लिए ससुरालियों के पास गए तो उन्होंने उनके साथ मारपीट करते हुए शव देने से इनकार कर दिया। जिससे वह पुलिस ने की सहायता से उन्होंने शव हासिल किया। एएसआई पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बाबा बकाला में रखा गया है। फिलहाल मृतिका के पति सुखदेव सिंह, ससुर चरण सिंह और भीलोवाल निवासी बलविद कौर वह जज के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी