हेरोइन तस्कर को ट्रैप लगा पकड़ा, पुलिस ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने किया हमला

गांव खैरदीनके में हेरोइन तस्कर पकड़ने गई नारकोटिक्स सेल की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:14 PM (IST)
हेरोइन तस्कर को ट्रैप लगा पकड़ा, पुलिस ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने किया हमला
हेरोइन तस्कर को ट्रैप लगा पकड़ा, पुलिस ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने किया हमला

जासं, तरनतारन : गांव खैरदीनके में हेरोइन तस्कर पकड़ने गई नारकोटिक्स सेल की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि निजी कार को भी लोगों ने नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने थाना झब्बाल में इस मामले में लखबीर सिंह लाडा, कुलवंत सिंह कंतो (दोनों भाई) और उनके पिता बख्शीश सिंह समेत 20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह को सूचना मिली कि थाना झब्बाल के गांव खैरदीनके निवासी बख्शीश सिंह का लड़का लखबीर सिंह उर्फ लाडा हेरोइन बेचता है। आरोपित को काबू करने के लिए नारकोटिक्स सेल की टीम ने ट्रैप लगाते हुए फर्जी ग्राहक भेजा। मौके पर लखबीर सिंह उर्फ लाडा से 35 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उसे काबू करके पुलिस टीम स्विफ्ट कार (एचआर08डी8716) में बिठा रही कि आरोपित लखबीर ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। उसके बचाव के लिए भाई कुलवंत सिंह कंतो और पिता बख्शीश सिंह भी वहां पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपितों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पंजाब पुलिस के कांस्टेबल तेजबीर सिंह, पंजाब होमगार्ड के जवान जतिदर सिंह घायल हो गए। वहीं वे आरोपित को भी छुड़ाकर ले गए। पिता पुत्र समेत 20 लोगों पर मामला दर्ज

इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, थाना झब्बाल प्रभारी इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, थाना सराय अमानत खां प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि आरोपित लखबीर सिंह उर्फ लाडा, कुलवंत सिंह कंतो, उनके पिता बख्शीश सिंह समेत 20 लोगों विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी