क्रिकेट खेलते मंदिर में गई गेंद, रोकने पर तेजधार हथियारों से किया हमला, मूर्तियां टूटी

मोहल्ला नानकसर स्थित श्मशानघाट के समीप माता रानी मंदिर के बाहर क्रिकेट खेलते समय गेंद मंदिर में जा गिरी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:30 AM (IST)
क्रिकेट खेलते मंदिर में गई गेंद, रोकने पर तेजधार हथियारों से किया हमला, मूर्तियां टूटी
क्रिकेट खेलते मंदिर में गई गेंद, रोकने पर तेजधार हथियारों से किया हमला, मूर्तियां टूटी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : मोहल्ला नानकसर स्थित श्मशानघाट के समीप माता रानी मंदिर के बाहर क्रिकेट खेलते समय गेंद मंदिर में जा गिरी। रोकने पर कुछ लोगों ने नितिन शर्मा नामक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपितों ने मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना 28 अप्रैल की शाम साढ़े छह बजे हुई थी।

मोहल्ला नानकसर निवासी 34 वर्षीय नितिन शर्मा ने बताया कि श्मशानघाट के समीप माता जी का मंदिर है। मंदिर के बाहर 28 अप्रैल की शाम युवक क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद मंदिर में जा गिरी नितिन ने युवाओं को वहां क्रिकेट खेलने से मना किया। इस पर आरोपितों ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। परंतु पुलिस ने इसलिए कार्रवाई नहीं की कि उसके परिवार से आरोपितों ने राजीनामे की बात चलाई थी। हालांकि बाद में पता चला कि मंदिर में बिराजमान देवी-देवताओं की मूर्तियां भी नुकसानी गई है। शिवसेना केसरी के नेता एबी जोशी ने इंटरनेट मीडिया पर मंदिर की मूर्तियां टूटने बाबत वायरल हुई फोटो देखी। इसके बाद मामला डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल के ध्यान में लाया गया। शनिवार की रात को थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह व ड्यूटी अफसर एएसआइ हरवंत सिंह पहुंचे। घटनास्थान का जायजा लेकर नितिन के बयानों पर आरोपित हरमन सिंह, सिमरन सरां निवासी मोहल्ला फतेहचक्क व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी