कपड़ा बेचने गए युवक पर दातर से किया हमला, हालत गंभीर

गांव कुल्ला के पास कपड़ा बेचने गए युवक मनमोहन तेजप्रताप सिंह को कुछ लोगों ने दातर से हमला करके घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 03:00 AM (IST)
कपड़ा बेचने गए युवक पर दातर से किया हमला, हालत गंभीर
कपड़ा बेचने गए युवक पर दातर से किया हमला, हालत गंभीर

संसू, भिखीविड : गांव कुल्ला के पास कपड़ा बेचने गए युवक मनमोहन तेजप्रताप सिंह को कुछ लोगों ने दातर से हमला करके घायल कर दिया। युवक को तरनतारन के निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया। यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव कुल्ला निवासी राजविदर सिंह ने बताया कि वे अपने बेटे मनमोहन तेजप्रताप सिंह के साथ गांवों में कपड़ा बेचने जाता है। बुधवार की शाम सात बजे जब वे गुलाब सिंह के घर की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में गुलाब सिंह, जगप्रीत सिंह, निर्मल सिंह ने रास्ता रोककर उसके बेटे पर दातर से हमला कर दिया। एएसआइ सविदर सिंह ने बताया कि युवक को तरनतारन के निजी अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बाइक सवारों ने लड़के को धक्का मारकर मोबाइल छीना

वहीं तरनतारन में अटारी रोड पर मुनीश कुमार नामक व्यक्ति के 12 वर्षीय लड़के अक्षय कुमार को धक्का मारकर बाइक सवार दो लोगों ने सेमसंग कंपनी का मोबाइल छीन लिया। एएसआइ हरदयाल सिंह ने बताया कि मुनीश कुमार के बयान पर थाना झब्बाल में अज्ञात लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दस ग्राम हेरोइन समेत दो दबोचे

थाना सदर व थाना पट्टी की पुलिस ने दो युवकों को काबू करके दस ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह ने बताया कि एसआइ केवल सिंह ने मलकीत सिंह उर्फ मंगू निवासी गांव शहबाजपुर को अनाज मंडी के पास नाकाबंदी दौरान पांच ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। जबकि थाना सदर पट्टी के एएसआइ दविदर सिंह ने गांव चीमा कलां टी-प्वाइंट के पास घरियाला निवासी सुखराज सिंह को पांच ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। दोनों के विरुद्ध वीरवार को एनडीपीएस एक्ट अधीन मामले दर्ज कर लिए गए।

chat bot
आपका साथी