छह माह बाद पकड़ा गया एएसआइ गुरदीप की हत्या का आरोपित बाबी बंडाला

पुलिस लाइन से 31 अक्टूबर 2020 की रात को दवा लेने जा रहे बम निरोधक टीम के इंचार्ज एएसआइ गुरदीप सिंह की गोलियां मारकर दो लोगों ने हत्या कर दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:56 PM (IST)
छह माह बाद पकड़ा गया एएसआइ गुरदीप की हत्या का आरोपित बाबी बंडाला
छह माह बाद पकड़ा गया एएसआइ गुरदीप की हत्या का आरोपित बाबी बंडाला

जासं, तरनतारन : पुलिस लाइन से 31 अक्टूबर 2020 की रात को दवा लेने जा रहे बम निरोधक टीम के इंचार्ज एएसआइ गुरदीप सिंह की गोलियां मारकर दो लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले को छह माह गुजरने के बाद बनाई गई एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) ने जोबनजीत सिंह उर्फ बॉबी निवासी गांव बंडाला (थाना जंडियाला गुरु) को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी लवदीप सिंह उर्फ पांडी निवासी गांव नोने (थाना सदर तरनतारन) अभी फरार है।

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात को एएसआइ गुरदीप सिंह बीमार होने कारण अपने पुत्र मनप्रीत सिंह को साथ लेकर स्कूटी पर सवार होकर डाक्टर के पास दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में लुक प्लांट के पास बाइक सवार दो लोगों ने एएसआइ गुरदीप सिंह का मोबाइल छीन लिया। एएसआइ ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने उसे गोलियां मार दी। इस बाबत थाना सिटी में पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई थी। एसएसपी निबाले ने बताया कि एसपी (आइ) डा. महताब सिंह विर्क, डीएसपी रविशेर सिंह, सुच्चा सिंह बल्ल के आधारित एसआइटी ने मोबाइल काल की लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपितों को ट्रेस कर लिया, जिनकी पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ बाबी निवासी गांव बंडाला और लवदीप सिंह उर्फ पांडी निवासी गांव नोने के रूप में हुई।

पठानकोट से पकड़ा गया आरोपित

एसएसपी ने बताया कि पठानकोट स्थित गुरुद्वारा बाबा शेर सिंह (दमदमी टकसाल) से आरोपित जोबनजीत सिंह उर्फ बाबी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया गया है और पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपित पांडी की तलाश लिए छापामारी जारी है।

chat bot
आपका साथी