अवैध असलहा, एक किलो हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियों समेत 11 गिरफ्तार

जिला पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान 11 लोगों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:30 PM (IST)
अवैध असलहा, एक किलो हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियों समेत 11 गिरफ्तार
अवैध असलहा, एक किलो हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियों समेत 11 गिरफ्तार

जासं, तरनतारन: जिला पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान 11 लोगों को काबू किया है। उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, एक किलो 70 ग्राम हेरोइन, 4125 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गईं। उनके विरुद्ध मामले दर्ज करके जांच की जा रही है।

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि थाना पट्टी के एएसआइ कुलबीर सिंह ने रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान भिखीविड के वार्ड-6 निवासी धर्मप्रीत सिंह को एक पिस्टल, पांच कारतूसों समेत काबू किया। थाना सराय अमानत खां के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुरविदर सिंह उर्फ सोना निवासी अटारी को सप्लेंडर मोटरसाइकिल, .315 बोर के देसी पिस्तौल, 292 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। थाना गोइंदवाल साहिब के एएसआइ रंजीत सिंह ने गांव गुज्जरपुर निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ बल्लू को 45 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना सदर पट्टी के एसआइ गुरतेज सिंह ने गुरमेज सिंह निवासी गांव तलवंडी शोभा सिंह को 270 ग्राम हेरोइन समेत दबोचा।

थाना चोहला साहिब के एसआइ हरपाल सिंह ने गांव नत्थूपुर निवासी पलविदर सिंह को 200 प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना सरहाली के प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी ने हरदीप सिंह निवासी गांव भलाईपुर, चरणबीर सिंह निवासी गांव सरहाली को 240 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। थाना पट्टी के एएसआइ दविदर सिंह ने गांव सभरा निवासी सुखविदर सिंह को 170 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया। एसआइ गुरदीप सिंह ने गांव खैरदीनके निवासी मंदीप सिंह को 275 ग्राम हेरोइन समेत दबोचा। चौकी कैरों के इंचार्ज चरण सिंह ने शिव कुमार निवासी वार्ड-11 पट्टी को 200 प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार किया। भिखीविड के एसआइ पन्ना लाल ने बलेर रोड निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा को 155 प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी