सीडीपीओ कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी मुलाजिम देंगे धरना

गांव पहुविड के गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी साहिब में आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने प्रदर्शान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:42 PM (IST)
सीडीपीओ कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी मुलाजिम देंगे धरना
सीडीपीओ कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी मुलाजिम देंगे धरना

संसू, भिखीविड : गांव पहुविड के गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी साहिब में आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की बैठक को संबोधन करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप कौर बलेर ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यूनियन की ओर से तय किए कार्यक्रम मुताबिक 24 सितंबर को पटियाला में धरना देने का प्रोग्राम था। परंतु कैप्टन द्वारा सीएम शिप छोड़ देने के बाद यूनियन ने यह धरना स्थगित करके सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष 24 सितंबर को धरना देने का प्रोग्राम बनाया है। उन्होंने नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की कि जिन तीन से छह वर्ष के बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया गया है, उन बच्चों को आंगनबाड़ी सेंटरों में वापस भेजा जाए और एडवाइजरी बोर्ड भंग करके पंजाब सरकार के अधीन किया जाए, ताकि आंगनबाड़ी मुलाजिमों को इंसाफ मिल सके।

इस मौके पर सुरजीत कौर, गुरप्रीत कौर, राजबीर कौर, राजवंत कौर, परमजीत कौर, बलविदर कौर, गुरविदर कौर, कुलविदर कौर, हरजिदरपाल कौर, कर्मजीत कौर, बलविदर कौर, हरजिदर कौर, सुखदीप कौर मौजूद थे।

उधर बिजली घर अटारी में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा अमृतसर के सदस्यों ने धरना लगाया। किसान नेता डा. परमिदर सिंह ने कहा कि सब डिवीजन अटारी के अंतर्गत गांवों के किसानों को मुश्किलें आ रही हैं, जो कि जानकारी देने के बावजूद हल नहीं की जा रही हैं। गांव रोड़ावाला कला, खुर्द, मोदे, धनोया खुर्द, कलां, पुल कंजरी आदि सीमावर्ती गांवों में टयूबवेल 24 घंटे सप्लाई में फाल्ट रहता है। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर आवरलोड है। इस बारे में शिकायत जेई को दी गयी है, पर मसले हल नहीं हो रहे हैं, तभी धरना लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एसडीओ कुलदीप कुमार को मांगपत्र दिया, जिन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी मांगे जल्द हल कर दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी