गुंडा टैक्स का विरोध करने पर आढ़ती पर तेजधार हथियारों से हमला

गुंडा टैक्स की कथित वसूली का विरोध करने पर आढ़ती से मारपीट का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:04 AM (IST)
गुंडा टैक्स का विरोध करने पर आढ़ती पर तेजधार हथियारों से हमला
गुंडा टैक्स का विरोध करने पर आढ़ती पर तेजधार हथियारों से हमला

जागरण संवाददाता, खेमकरण : गुंडा टैक्स की कथित वसूली का विरोध करने पर आढ़ती से मारपीट का मामला सामने आया है।

वार्ड नंबर दो निवासी आढ़ती रजिदर कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मंगलवार रात्रि आठ बजे भतीजे अमन कुमार के साथ बैठा हुआ था। वहां गुरलाल सिंह खेमकरण, जगरूप सिंह चक्कवालिया, संजीव कुमार जग्गू व नौ अज्ञात लोग तेजधार हथियारों समेत आए और अमन कुमार पर हमला कर दिया। रजिदर कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में ट्रक यूनियन द्वारा कथित तौर पर जबरी टैक्स वसूला जाता था, जिसका वह लगातार विरोध करते थे। इसी रंजिश के तहत आरोपितों ने हमला किया। हमले के विरोध में आढ़तियों ने पुलिस प्रशासन खिलाफ धरना दिया। आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष हरभजन सिंह संधू ने कहा कि ट्रक यूनियन की गुंडागर्दी बर्दाशत नहीं होगी। धरने मौके किसान नेता प्रगट सिंह मेहंदीपुर, वरिदर कक्कड़, रजिदर उप्पल, प्रगट सिंह, गुलाब सिंह, अश्वनी सहगल, राजन बजाज, रछपाल सिंह, कुलदीप सिंह विर्क, साहिब सिंह ने कहा कि गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर शरेआम हमले बर्दाशत से बाहर हो चुके है। मौके पर थाना खेमकरण के प्रभारी कंवलजीत सिंह, ड्यूटी अफसर एएसआइ साहिब सिंह पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शराब तस्कर काबू

इधर, मोहल्ला नानकसर स्थित गली बाजवा वाली निवासी मुखत्यार सिंह के घर में छापामारी करके 6750 एमएल अवैध शराब बरामद की गई। एएसआइ इंद्रजीत सिंह ने बताय कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी