पट्टी में 40 वकीलों ने किया रक्तदान, लोगों को भी करेंगे जागरूक

शुक्रवार को बार एसोसिएशन पट्टी द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 02:58 AM (IST)
पट्टी में 40 वकीलों ने किया रक्तदान, लोगों को भी करेंगे जागरूक
पट्टी में 40 वकीलों ने किया रक्तदान, लोगों को भी करेंगे जागरूक

संसू, पट्टी : राष्ट्रीय कानूनी सेवा अथारिटी के आदेश मुताबिक शुरू किए गए जागरूकता कैंपों के दूसरे पड़ाव में शुक्रवार को बार एसोसिएशन पट्टी द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला सेशन जज प्रिया सूद ने करते कहा कि रक्तदान करना सबसे महान दान में आता है और दिल वाला ही रक्तदान कर सकता है। कैंप मौके कुल 40 वकीलों ने रक्तदान करते कहा कि भविष्य में ओर लोगों को रक्तदान करने लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके स्थानीय जज अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजेश आहलूवालिया, गुरबीर सिंह, अमनदीप सिंह, गौरव गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिदरपाल सिंह राड़िया, सेक्रेटरी दीपक अरोड़ा, जिला बाल सुरक्षा कमेटी चेयरपर्सन अमनप्रीत कौर ने रक्तदान करने वाले वकीलों को सर्टिफिकेट वितरण किए। इस मौके शाम लाल गुप्ता, फकीर सिंह, अशोक शर्मा, निर्मल सिंह, जसविदर बेदी, शिवदीप मेहता, अमनदीप सिंह, सौरव मेहता, शमशेर सांधरा, चतर सिंह, बलजिदर सिंह, जेएस जस्सल मौजूद थे। जिला सेशन जज ने कहा, अपने बच्चों को शिक्षा व खेलों के साथ जोड़ें

वहीं खेमकरण में पंजाब राज कानूनी सेवा अथारिटी की ओर से गांव मेहंदीपुर में सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला सेशन जज प्रिया सूद ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सेना का समय-समय पर साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि अपने बच्चों को असले के लाइसेंस बनवाकर देने के बजाय उनको पढ़ाई और खेलों के साथ जोड़ा जाए। सीजेएम गुरबीर सिंह, राजेश आहलूवालिया ने मुफ्त कानूनी सेवा अथारिटी से लोगों को अवगत करवाया। बीएसएफ की 101 बटालियन के कमांडेंट अशीष बहिरा, मनोरोगों की माहिर डा. ईशा धवन, एचएस भल्ला, डा. अधा खुराना, जिला बाल सुरक्षा कमेटी चेयरपर्सन अमनप्रीत कौर, डा. आरूषी, डीएसपी लखबीर सिंह, तहसीलदार करनपाल सिंह, सरपंच सरबजीत सिंह मेहंदीपुर, बाबा गुरनाम सिंह, कंवलजीत राय मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी