हत्या के मामले में चार साल से भगोड़ा काबू

एक अप्रैल 2007 को थाना वल्टोहा की पुलिस ने हत्या के मामले में स्वर्ण सिंह काला निवासी गांव बहिड़वाल को नामजद किया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:43 PM (IST)
हत्या के मामले में चार साल से भगोड़ा काबू
हत्या के मामले में चार साल से भगोड़ा काबू

संसू, भिखीविड : एक अप्रैल 2007 को थाना वल्टोहा की पुलिस ने हत्या के मामले में स्वर्ण सिंह काला निवासी गांव बहिड़वाल को नामजद किया था। आरोपित को पट्टी की अदालत द्वारा तीन अगस्त 2017 को भगोड़ा करार दिया गया। पुलिस को सूचना मिली कि स्वर्ण सिंह काला इलाके में घूम रहा है। पीओ स्टाफ के इंचार्ज गुरभेज सिंह ने शुक्रवार को उसे काबू कर लिया। पति-पत्नी को किया घायल

इसी तरह भिखीविड के अंतर्गत खालड़ा निवासी दलबीर सिंह व उसकी पत्नी को कुछ लोगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। एएसआइ साहिब सिंह ने बताया कि आरोपित बाज सिंह, रछपाल सिंह, गुरपाल सिंह, मनजीत कौर, इंदू कौर, आशू राणी व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती को किया अगवा

वहीं तरनतारन के थाना सदर के अंतर्गत आते गांव से एक युवती को अज्ञात लोगों ने घर से अगवा कर लिया। थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने बयान दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि वीरवार की रात को 10 बजे वह खाना खाकर सो गए। सुबह देखा तो घर से लड़की गायब थी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी