कोर्ट से गैरहाजिर रहने वाले 13 आरोपित भगोड़े घोषित

विभिन्न मामलों में नामजद आरोपितों द्वारा अदालती हुक्मों का उल्लंघन करके पेशी दौरान हाजिरी यकीनी नहीं बनाई जा रही थी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:13 PM (IST)
कोर्ट से गैरहाजिर रहने वाले 13 आरोपित भगोड़े घोषित
कोर्ट से गैरहाजिर रहने वाले 13 आरोपित भगोड़े घोषित

जासं, तरनतारन : विभिन्न मामलों में नामजद आरोपितों द्वारा अदालती हुक्मों का उल्लंघन करके पेशी दौरान हाजिरी यकीनी नहीं बनाई जा रही थी, जिनके विरुद्ध अदालतों ने सख्त रुख अपनाया है। विभिन्न अदालतों द्वारा पेशी के दौरान हाजिर न होने वाले 13 आरोपितों को भगोड़ा करार दिया गया। इन सभी के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किए है।

एसएसपी उपिदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि नरपत सिंह निवासी सालसर, राजन त्रेहन निवासी अजनाला, पट्टी निवासी बूटा सिंह, सभरा निवासी परमजीत सिंह, लालपुरा निवासी हरजीत सिंह, शिवदीप कौर, कैरों निवासी सतनाम सिंह, चरनजीत सिंह, घड़का निवासी अंग्रेज सिंह, जाति उमरा निवासी सुरजीत सिंह, गांव वां निवासी सरमेल सिंह, बहादुर नगर निवासी सतनाम सिंह को विभिन्न अदालतों द्वारा गैरहाजिर रहने पर इश्तिहारी मुजरिम करार दिया गया है। इन आरोपितों के विरुद्ध थाना सिटी पट्टी, सदर तरनतारन, सरहाली, चोहला साहिब में मुकदमें दर्ज किए गए है।

chat bot
आपका साथी